चाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार
कोटा कुन्हाड़ी पुलिस ने वृद्ध पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी को 24 घंटे बीतने से पहले सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

कोटा. कुन्हाड़ी पुलिस ने वृद्ध पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी को 24 घंटे बीतने से पहले सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: रोड लाइट के खम्भों से निगम भरेगा खजाना
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि कुन्हाड़ी के सुभाषनगर निवासी 64 वर्षीय वृद्ध सतीश चंद्र अग्रवाल ने 27 जुलाई को एमबीएस अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह सकतपुरा गेट नंबर 3 सरकारी स्कूल के पास जलेबी की दुकान व चक्की लगाकर आटा पीसकर जीवन यापन करता है। रविवार रात करीब 9.45 बजे वह उसकी दुकान से घर के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान रास्ते में बजरंगपुरा कुन्हाड़ी निवासी अजय मीणा आया। जिसने मुझे रोक कर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया। चाकू वृद्ध के पेट में लगा। हमलावर ने वृद्ध को कॉलर पकड़ कर नीचे गिरा दिया और मारपीट की।
कोटा मंडी भाव 27 जुलाई: गेहूं, चना व सोयाबीन में मंदी, सरसों व लहुसन में तेजी
वृद्ध के चिल्लाने पर डेयरी वाले श्रीराम गुर्जर तथा आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। इस पर आरोपी अजय मीणा मौके से फरार हो गया। वृद्ध के पेट, दाहिनें हाथ की कोहनी और दाहिनें पैर के घुटने में चोट आई है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश व भागीरथ की टीम ने अथक प्रयास कर मात्र 24 घंटे में आरोपी बजरंगपुरा निवासी नंद बिहारी मीणा उर्फ अजय मीणा (22) को गिरफ्तार कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज