script

कोटा की बेटी सुजाता अग्रवाल ने आईएएस में हासिल की 348वीं रैंक

locationकोटाPublished: Aug 06, 2020 11:12:19 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा की बेटी सुजाता अग्रवाल का सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा-2019 में चयन हुआ है। सुजाता अग्रवाल ने आईएएस रैंक 348 प्राप्त की। महावीर नगर प्रथम निवासी सुजाता अग्रवाल ने बताया कि किताबों की पढ़ाई के अलावा उसने राइटिंग पर विशेष ध्यान दिया। इंटरव्यू पर विशेष फोकस रहा।

कोटा की बेटी सुजाता अग्रवाल ने आईएएस में हासिल की 348वीं रैंक

कोटा की बेटी सुजाता अग्रवाल ने आईएएस में हासिल की 348वीं रैंक

कोटा. कोटा की बेटी सुजाता अग्रवाल का सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा-2019 UPSC 2020 में चयन हुआ है। सुजाता अग्रवाल ने आईएएस रैंक 348 प्राप्त की। महावीर नगर प्रथम निवासी सुजाता अग्रवाल ने बताया कि किताबों की पढ़ाई के अलावा उसने राइटिंग पर विशेष ध्यान दिया। (IAS Interview) इंटरव्यू पर विशेष फोकस रहा। इंटरव्यू में कोरोना व लॉकडाउन को लेकर सवाल पूछे गए। उससे पूछा गया था कि कोरोना (Corona) के बीच आप कैसे बच सकते है। जवाब दिया कि मुंह पर मास्क पहने, हाथों को सेनेटाइज करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें।
लॉकडाउन के समय आपने कैसे समय गुजारा। उसने बताया कि खाली समय में गाने सुनने। इससे दिमाग पर नेगेटिव असर नहीं पड़ा। सुजाता की स्कूलिंग शिक्षा कोटा से हुई है। उसके बाद बीटेक एनआईटी कुरुक्षेत्र से की है। पिता ब्रह्मदत्त गर्ग कोटा स्टोन मर्चेन्ट है। मां वंदना गर्ग गृहिणी हैं।
कोटा की बेटी सुजाता अग्रवाल ने आईएएस में हासिल की 348वीं रैंक
युवाओं को संदेश

सुजाता ने बताया कि सुबह का समय पढ़ाई को लेकर बेहतर रहता है। चाहे आप इसके लिए दो घंटे निकाले। पढ़ाई को लेकर माता-पिता भी बच्चों पर ज्यादा दबाव नहीं डाले, बल्कि उसके रुझान को पहचान कर उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाए। प्रेशर डालने की जगह बच्चों को गाइड करें।

ट्रेंडिंग वीडियो