scriptअब खाटू के दर्शन हुए आसान, कोटा-जयपुर एक्सप्रेस अब हिसार तक जाएगी | kota-jaipur express extended to hisaar | Patrika News

अब खाटू के दर्शन हुए आसान, कोटा-जयपुर एक्सप्रेस अब हिसार तक जाएगी

locationकोटाPublished: Jan 15, 2020 06:01:36 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

सीकर और लोहारू जाने के लिए यात्रियों को मिलेगी सुविधा
 

अब खाटू के दर्शन हुए आसान, कोटा-जयपुर एक्सप्रेस अब हिसार तक जाएगी

अब खाटू के दर्शन हुए आसान, कोटा-जयपुर एक्सप्रेस अब हिसार तक जाएगी

कोटा. कोटा से जयपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रेलवे बोर्ड ने हिसार तक विस्तार किया है।
17 जनवरी को चूरू से होगा उदघाटन। 4 दिन वाया लोहारू और तीन दिन वाया चूरू होकर चलेगी। इस तरह अब कोटा से हिसार तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है। सीकर और लोहारू जाने के लिए भी सुविधाजनक रहेगा।
सरपंची की खातिर नेताओं के बेटे, भाई और पूर्व मंत्री
की पत्नी भी मैदान में


एसके सिंह पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक होंगे
कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक एसके सिंह होंगे। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति सचिवालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। कई माह से यह पद खाली था अन्य जोन के महाप्रबंधक के पास इस का अतिरिक्त प्रभार था।

कोटा-निजामुद्दीन होली डे स्पेशल ट्रेन की अवधि
कोटा. रेल मंत्रालय ने कोटा-निजामुद्दीन होली डे स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। पहले इस ट्रेन का संचालन 30 जनवरी तक किया जाना था, इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। इस ट्रेन का संचालन अब 31 मार्च तक जारी रहेगा। इस बारे में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा तीन अन्य ट्रेनों के संचालन की भी अवधि बढ़ाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो