कोटा

जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर गिरफ्तार,पीए ट्रेप के बाद से एसीबी के रडार पर थे जिला प्रमुख

रिश्वत प्रकरण में फरार चल रहे कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर गिरफ्तार

कोटाJan 23, 2020 / 06:42 pm

Suraksha Rajora

रिश्वत प्रकरण में फरार चल रहे कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर गिरफ्तार

कोटा. रिश्वत प्रकरण में फरार चल रहे कोटा जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर को बारां एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार तारीख तक जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि एसीबी ने हाल में ही जिला परिषद में कार्रवाई करते हुए जिला प्रमुख के पीए को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जिला परिषद कार्यालय में हाल ही में रिश्वत प्रकरण में हुई ट्रेप की कार्रवाई के बाद जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक लटकी थी ।
जांच में सामने आया था कि यह रिश्वत जिला प्रमुख के लिए ली गई थीे। एसीबी ट्रेप के बाद से ही सुरेन्द्र फरार हो गया था। सरपंच से वित्तीय स्वीकृति के नाम पर 25 हजार मांगे गए थे। जिला प्रमुख सुरेन्द गोचर के खिलाफ एसीबी को पुख्ता सबूत मिले थे। मामले में जांच के बाद सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है।

काल्याखेड़ी ग्राम पंचायत के डोबड़ा गांव में इंटरलॉकिंग और पदमपुरा गांव में श्मशान की चारदीवारी का निर्माण करने के लिए जिला परिषद ने 10 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जिला परिषद की निर्माण शाखा का क्लर्क कमलकांत सरपंच से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
रिश्वत न देने पर उसने विकास कार्यों का प्रस्ताव ही निरस्त कराने की धमकी दे डाली। जिला परिषद में भ्रष्टाचार से आजिज आकर काल्याखेड़ी सरपंच शिवकुमार पांचाल ने एसीबी में परिवाद दर्ज कराया। एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने परिवाद का सत्यापन कर शुक्रवार को दो टीमें कार्रवाई के लिए रवाना की।
फरार हो गया था कमलकांत
सीआई दलबीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में गठित एसीबी टीम ने जिला प्रमुख के निजी सचिव चंद्रप्रकाश गुप्ता को 13 दिसंबर के दिन काल्याखेड़ी सरपंच शिवकुमार पांचाल से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जिला प्रमुख कार्यालय में रंगे हाथ धरदबोचा, जबकि मुख्य आरोपी और जिला परिषद की निर्माण शाखा के क्लर्क कमलकांत को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Home / Kota / जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर गिरफ्तार,पीए ट्रेप के बाद से एसीबी के रडार पर थे जिला प्रमुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.