scriptस्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के बड़े शहर पिछड़े, कोटा 44 वें नम्बर पर | Big cities of Rajasthan backward, Kota at number 44 in the Swachhata s | Patrika News

स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के बड़े शहर पिछड़े, कोटा 44 वें नम्बर पर

locationकोटाPublished: Aug 20, 2020 05:17:18 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

देशभर के 47 शहरों में से जयपुर 28वें, जोधपुर 29वें और कोटा 44वें नम्बर पर रहा है।कोटा में इससे पहले 341वें पायदान पर था।

kota_samart_city.jpg
कोटा. भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इसमें राजस्थान का कोई बड़ा शहर टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया है। देशभर के 47 शहरों में से जयपुर 28वें, जोधपुर 29वें और कोटा 44वें नम्बर पर रहा है।
वर्ष 2019 में कोटा 302 और वर्ष 2018 में 101वें नम्बर पर रहा था। इससे पहले 2017 में 341 वें नम्बर पर रहा है। इस तरह कोटा ने काफी सुधार किया है, लेकिन देश में टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया। कोटा का 44वां नम्बर 47 शहरों में से है। पिछले वर्षों की तुलना में इस तरह कोटा ने बड़ी छलांग लगाई है। वहीं देश में एक बार फिर से इंदौर ने बाजी मारी है। सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर इस साल भी टॉप पर है। वहीं गुजरात का सूरत शहर दूसरे स्थान पर है। इंदौर पिछले तीन साल से टॉप पर रहा है और यह उसका लागातार चौथा साल है। इससे पहले चार बार इस तरह का सर्वेक्षण हो चुका है।
सरकार की इस लिस्ट में तीसरा स्थान नवी मुंबई का है। गंगा किनारे बसे शहरों में उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी अव्वल है। वहीं बिहार की राजधानी पटना सबसे निचले पायदान पर है।
करीब एक महीने चले इस सर्वेक्षण के दौरान एक करोड़ 70 लाख नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया। सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग इससे जुड़े। साढ़े पांच लाख से अधिक सफाई कर्मचारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े और ऐसे 21 हजार स्थानों की पहचान की गई, जहां कचरा पाए जाने की ज्यादा संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो