scriptकोटा मंडी भाव 17 जून: गेहूं की आवक 60 हजार बोरी, गेहूं टुकड़ी में तेजी रही | Kota mandi, grocery and bullion market prices | Patrika News

कोटा मंडी भाव 17 जून: गेहूं की आवक 60 हजार बोरी, गेहूं टुकड़ी में तेजी रही

locationकोटाPublished: Jun 17, 2020 08:40:29 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को गेहूंं की 60 हजार बोरी आवक हुई। गेहूं टुकड़ी में 25 रुपए की तेजी रही। लहसुन की आवक 10000 हजार कट्टे की रही।

कृषि जिंसों सहित किराना व सर्राफा बाजार भाव

कोटा मंडी भाव 17 जून: गेहूं की आवक 60 हजार बोरी, गेहूं टुकड़ी में तेजी रही

कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को गेहूंं की 60 हजार बोरी आवक हुई। गेहूं टुकड़ी में 25 रुपए की तेजी रही। लहसुन की आवक 10000 हजार कट्टे की रही। लहसुन के भाव 1800 से 6900 रुपए प्रति क्विंटल रहे। थोक किराना बाजार में रिफाइंड तेलों में 15 रुपए प्रति टिन की तेजी रही।
यह भी पढ़ें
नगर निगम की लापरवाही : बरसात में कई कॉलोनियों में पानी भरने से होंगे बुरे हालात

भाव: गेहूं लस्टर 1665, 1695, गेहूं मिल 1700 से 1731, गेहूं टुकडी 1720 से 1901, गेहूं लोकवान 1700 से 1801 रुपए प्रति क्विंटल।

खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 1525, चम्बल 1495, सदाबहार 1430, लोकल 1355, दीपज्योति 1450, सरसों स्वास्तिक 1790, सदाबहार सरसों 1740, अलसी 1720 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2480, स्वास्तिक निवाई 2295, कोटा स्वास्तिक 2200, शुभ-लाभ 2275, सोना सिक्का 2200, वीर हनुमान 2115 रुपए प्रति टिन।

देसी घी: मिल्क फूड 5400, कोटा फ्रेश 5350, पारस 5450, नोवा 5350, अमूल 7400, सरस 7050, मधुसूदन 6040 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1095, अशोका 1095, सुमन 1050 रुपए प्रतिटिन।
चीनी 3640-3680 प्रति क्विंटल।
चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4500, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7200, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500-3000, कणी 2200-2500, तुअर 7600-8900, मूंग 7800-8500, मूंग मोगर 8600-9500, उड़द 7200-8200, उड़द मोगर 7000-9400, मसूर मलका 6200-7000, चना दाल 4900-5200, पोहा 3100-3700 रुपए प्रति क्विंटल।
चांदी स्थिर -सोने में मंदी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी स्थिर रही वहीं सोने के भावों में मंदी रही। चांदी 47000 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 50 रुपए मंदी के साथ भाव 47500 रुपए रहे।
भाव: चांदी 47000 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 47500 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 47750 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।
अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 390 रुपए प्रति सैकड़ा, 130 रुपए प्रति प्लेट, 60 रुपए दर्जन बिका।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो