scriptकोटा मंडी भाव 1 जुलाई: गेहूं , चना व सोयाबीन में मंदी, धनिया में तेजी रही | Kota mandi, grocery and bullion market prices | Patrika News

कोटा मंडी भाव 1 जुलाई: गेहूं , चना व सोयाबीन में मंदी, धनिया में तेजी रही

locationकोटाPublished: Jul 01, 2020 06:24:16 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा भामाशाहमंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 40 हजार बोरी आवक हुई। गेहूं 25, चना 50, सोयाबीन 50 रुपए मंदा रहा वहीं धनिया 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहा।

कृषि जिंसों सहित किराना व सर्राफा बाजार भाव

कोटा मंडी भाव 1 जुलाई: गेहूं , चना व सोयाबीन में मंदी, धनिया में तेजी रही

कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 40 हजार बोरी आवक हुई। गेहूं 25, चना 50, सोयाबीन 50 रुपए मंदा रहा वहीं धनिया 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहा। लहसुन की आवक 8000 हजार कट्टे की रही। लहसुन 200 रुपए तेज रहा। लहसुन के भाव 2400 से 8800 रुपए प्रति क्विंटल रहे। थोक किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।
यह भी पढ़ें
कोटा-बूंदी में अब 7 जुलाई तक होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

भाव : गेहूं लस्टर 1700 से 1760, गेहूं मिल 1760 से 1811, गेहूं टुकडी 1810 से 1860, गेहूं लोकवान 1820 से 1860,धान सुंगधा 1650 से 2351, धान पूसा 2500 से 2850, धान (1509) 1800 से 2301, धान (1121) 2400 से 2925, सोयाबीन 2500 से 3700, सरसों 4000 से 4350, मक्का 1100 से 1300, अलसी 4000 से 4200, ग्वार 2500 से 3200, मैथी 2800 से 4200, मैथी नई 3800 से 4600, जौ 1200 से 1500, ज्वार 2000 से 4500, मसूर 4000 से 5200, चना 3700 से 3881, उड़द 2000 से 5500, धनिया काला 3600 से 4400, धनिया बादामी 5200 से 5650, धनिया रंगदार 5300 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 1520, चम्बल 1500, सदाबहार 1415, लोकल 1335, दीपज्योति 14350 , सरसों स्वास्तिक 1790, सदाबहार सरसों 1730, अलसी 1730 रुपए प्रति टिन।

मूंगफली: ट्रक 2460, स्वास्तिक निवाई 2275, कोटा स्वास्तिक 2180, शुभ-लाभ 2260, सोना सिक्का 2170, वीर हनुमान 2090 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 5400, कोटा फ्रेश 5350, पारस 5450, नोवा 5350, अमूल 7400, सरस 7050, मधुसूदन 6040 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1120, अशोका 1120, सुमन 1060 रुपए प्रतिटिन।
चीनी 3600-3640 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4500, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7200, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500-3000, कणी 2200-2500, तुअर 7700-9000, मूंग 7600-8300, मूंग मोगर 8400-9300, उड़द 7200-8200, उड़द मोगर 7000-9400, मसूर मलका 6200-7000, चना दाल 4900-5200, पोहा 3100-3700 रुपए प्रति क्विंटल।
सोने-चांदी के भावों में उछाल
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी-सोने के भावों में तेजी रही। चांदी 1000 रुपए तेजी के साथ 49200 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 500 रुपए तेजी के साथ भाव 49750 रुपए रहे।
भाव: चांदी 49200 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 49750 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 50000 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।
अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 360 रुपए प्रति सैकड़ा, 120 रुपए प्रति प्लेट, 60 रुपए दर्जन बिका।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो