मूंगफली: ट्रक 2860, स्वास्तिक निवाई 2610, कोटा स्वास्तिक 2580, सोना सिक्का 2650 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 5900, कोटा फ्रेश 5800, पारस 5900, नोवा 5900, अमूल 6250, सरस 6550, मधुसूदन 6400 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1820, अशोका 1820 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3720-3810 प्रति क्विंटल।
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी स्थिर रही, वहीं सोने में मंदी रही। चांदी 64,800 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 150 रुपए मंदी के साथ भाव 48,750 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। भाव: चांदी 64,800 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 48,750 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 49,000 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 450 रुपए प्रति सैकड़ा, 150 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन।