Kota Mandi: सोने-चांदी में मंदी, किराना बाजार में भाव स्थिर रहे
कोटाPublished: Nov 08, 2022 06:59:15 pm
भामाशाह मंडी में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में अवकाश रहा। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे वहीं सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी में मंदी रही।


Kota Mandi: सोने-चांदी में मंदी, किराना बाजार में भाव स्थिर रहे
भामाशाह मंडी में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में अवकाश रहा। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे वहीं सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी में मंदी रही।
खाद्य तेल भाव: (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 2460, चम्बल 2440, सदाबहार 2350, एलेक्सा 2240, दीप ज्योति 2370, सरसों स्वास्तिक 2560, अलसी 2660 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2940, स्वास्तिक निवाई 2750, कोटा स्वास्तिक 2720, सोना सिक्का 3130 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 7600, कोटा फ्रेश 7900, पारस 8300, नोवा 8200, अमूल 9000, सरस 8370, मधुसूदन 8780 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1610, अशोका 1610 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3760 से 3830 प्रति क्विंटल।