कोटा

कोटा उत्तर निगम ने पहले दक्षिण निगम करेगा वह काम, जिसको सभी सराहेंगे

बदलेगा सफाई सिस्टम, दस बाजारों में आज से शाम की पारी में कचरा एकत्र करेंगे- कोटा दक्षिण निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव

कोटाJul 31, 2020 / 10:04 pm

Ranjeet singh solanki

कोटा उत्तर निगम ने पहले दक्षिण निगम करेगा वह काम, जिसको सभी सराहेंगे,कोटा उत्तर निगम ने पहले दक्षिण निगम करेगा वह काम, जिसको सभी सराहेंगे,कोटा उत्तर निगम ने पहले दक्षिण निगम करेगा वह काम, जिसको सभी सराहेंगे

कोटा. नगर निगम का बंटवारा होने के बाद कोटा दक्षिण निगम प्राधिकारी व आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने दक्षिण निगम में सफाई व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव कर दिया है। शनिवार से इस निगम क्षेत्र के दस बाजारों में शाम की पारी में भी कचरा एकत्र किया जाएगा। तीन बाजारों में 4 अगस्त मंगलवार से रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था शुरू की जाएगी। दक्षिण निगम के शेष बाजारों में भी यह व्यवस्था कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र लागू की जाएगी। प्राधिकारी राठौड़ ने बताया कि कोटा दक्षिण क्षेत्र में एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन के तहत 10 मुख्य बाजारों में सांध्य कालीन पारी में कचरा संग्रहण कार्य प्रारम्भ करने के लिए प्रथम चरण में छावनी चौपाटी शोपिंग सेन्टर से घोड़े वाले बाबा चौराहा तक, विज्ञान नगर अन्दर का मुख्य बाजार, तलवंडी सर्किल के आस-पास का बाजार, जवाहर नगर मुख्य बाजार, केशवपुरा चौराहा से महावीर नगर तृतीय तक, छावनी सब्जीमण्डी मुख्य बाजार, धानमण्डी मुख्य मार्केट व दादाबाड़ी तिराहा से बसन्त विहार तीन बत्ती सर्किल तक के बाजार को चिह्नित किया गया है। कचरा संग्रहण प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। प्राधिकारी ने बताया कि इसके लिए टिपर्स संचालकों एवं संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षकों को आदेश जारी कर आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं और निर्धारित समय पर इन बाजारों की सभी दुकानों से कचरा संग्रहण कर निर्धारित कचरा प्वॉइंटो पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
रात्रि सफाई का पहला चरण यहां से

प्रथम चरण में 3 मुख्य बाजारों विज्ञान नगर मुख्य बाजार, केशवपुरा से महावीर नगर तृतीय तक का मुख्य बाजार व दादाबाड़ी तिराहा से बसंत विहार तीन बत्ती मुख्य बाजार में आगामी मंगलवार से रात्रि कालीन सफ ाई का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके तहत चिह्नित मुख्य बाजारों में निगम के सफाई कर्मी रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक सफ ाई करेंगे व एकत्र कचरे को कचरा प्वॉइंट तक पहुंचाएंगे। सांध्य कालीन कचरा संग्रहण व रात्रि कालीन सफ ाई कार्य की इस व्यवस्था से यह बाजार सुबह के समय साफ -सुथरे नजर आएंगे। व्यापारी नई व्यवस्था में सहयोग कर अपने प्रतिष्ठान की मुख्य सड़कों को साफसुथरा रखने में निगम का सहयोग करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.