विपक्ष की ओर से न तो महापौर को घेरने की रणनीति दिखी, न एकजुटता नजर आई। विपक्ष किसी भी मुद्दे पर एक साथ नहीं दिखा। स्थिति यह रही कि जब पार्षद संतोष बैरवा विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते हुए वैल में धरने पर बैठ गई तो उनके समर्थन में केवल दो ही पार्षद आए। तीनों पार्षद काफी देर तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन विपक्ष के पार्षदों का साथ नहीं मिलने पर उप महपौर सोनू कुरैशी की समझाइश पर लौट गए। विपक्ष के ज्यादातर पार्षद चुप्पी साधे रहे। पूरी बैठक में महापौर, उप महापौर तथा वरिष्ठ पार्षद अनिल सुवालका ही सक्रिए नजर आए। अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी ने पार्षदों के सवालों का जवाब उसी अंदाज में दिया। आयुक्त अनुराग भार्गव, मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा समेत अधिकारी मौजूद थे।
विपक्ष की ओर से न तो महापौर को घेरने की रणनीति दिखी, न एकजुटता नजर आई। विपक्ष किसी भी मुद्दे पर एक साथ नहीं दिखा। स्थिति यह रही कि जब पार्षद संतोष बैरवा विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते हुए वैल में धरने पर बैठ गई तो उनके समर्थन में केवल दो ही पार्षद आए। तीनों पार्षद काफी देर तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन विपक्ष के पार्षदों का साथ नहीं मिलने पर उप महपौर सोनू कुरैशी की समझाइश पर लौट गए। विपक्ष के ज्यादातर पार्षद चुप्पी साधे रहे। पूरी बैठक में महापौर, उप महापौर तथा वरिष्ठ पार्षद अनिल सुवालका ही सक्रिए नजर आए। अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी ने पार्षदों के सवालों का जवाब उसी अंदाज में दिया। आयुक्त अनुराग भार्गव, मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा समेत अधिकारी मौजूद थे।