scriptनिगम चुनाव के लिए आपको टिकट मिल गया…, नामांकन की तैयारी करो… | kota nagar nigam election 2020 | Patrika News

निगम चुनाव के लिए आपको टिकट मिल गया…, नामांकन की तैयारी करो…

locationकोटाPublished: Oct 17, 2020 06:15:06 pm

भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए सिर्फ एक दिन मिलेगा

निगम चुनाव के लिए आपको टिकट मिल गया..., नामांकन की तैयारी करो...

निगम चुनाव के लिए आपको टिकट मिल गया…, नामांकन की तैयारी करो…

कोटा। भाजपा ने कोटा के दोनों नगर निगम के वार्डों के दावेदारों के नाम तय करने के लिए शनिवार को जयपुर में मैराथन बैठकें की। लम्बी जद्दोजहद के बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्टी मुख्यालय से ही कई दावेदारों को फोन कर बोल दिया कि आपको टिकट मिल गया है, नामांकन भरने की तैयारी करो। कोटा से भी पार्टी के पदाधिकारी जयपुर में डेरा डाले हुए है। निगम चुनाव में नामांकन भरने के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को सिर्फ एक दिन मिलेगा। 19 अक्टूबर को नामांकन भरने की आखिरी तिथि है। भाजपा ने जिन नामों पर मुहर लगाई है उनमें ज्यादातर वार्डों में नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है। कोटा दक्षिण से आधा दर्जन से अधिक पूर्व पार्षदों को भी मौका दिया गया है। लाडपुरा में भी कुछेक पूर्व पार्षद मैदान में उतारे गए हैं। उत्तर और रामगंजमंडी में वार्डों में ज्यादातर नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है। उधर भाजपा के चुनाव समन्वयक व दोनों निगमों के प्रभारियों की तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे चली मैराथन बैठक में ज्यादातर वार्डों में दावेदारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया। अब केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। कई दावेदारों को तो टिकट देने के संकेत दे दिए हैं, इसके बाद वह नामांकन भरने के लिए दस्तावेज तैयार करने में जुट गए। कोटा दक्षिण के ज्यादातर वार्डों के नामों की छंटनी हो गई है। लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण निगम में आने वाले वार्डों में भी दावेदरों के नाम करीब.करीब तय हो गए हैं। उत्तर निगम के कुछेक वार्डों पर पैनल में दो.दो नाम हैं। चुनाव समन्वयक राठौड़ए कोटा दक्षिण प्रभारी अर्जुन मीणाए कोटा उत्तर प्रभारी किरण माहेश्वरी ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार सुबह से दावेदारों के नामों पर सहमति बनाने के लिए एक्सराइज की। इस बैठक में प्रभारी और सांसद सीपी जोशी, कोटा दक्षिण के सह प्रभारी आनंद गर्ग, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, शहर अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो