कोटा

आयुक्त ने गौशाला का किया निरीक्षण, तीन कर्मचारी गायब मिले

अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस व गौशाला प्रभारी को दिए आवश्यक निर्देश

कोटाAug 07, 2020 / 09:15 pm

Ranjeet singh solanki

आयुक्त ने गौशाला का किया निरीक्षण, तीन कर्मचारी गायब मिले

कोटा. नगर निगम कोटा दक्षिण की प्राधिकारी कीर्ति राठौड़ ने शुक्रवार को सुबह बंधा धर्मपुरा स्थित निगम गौशाला की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला की सफ1ई, वहां चल रहे फ्लोरिंग व टीन शेड लगाने के निर्माण कार्य, पशुओं को वर्षा में सुरक्षित रखे जाने संबंधी व्यवस्थाओं तथा उनकी चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया व गौशाला प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। बारिश में गोवंश के मरने का आंकड़ा बढ़ जाता है। इसलिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए पाबंद किया है। आयुक्त ने हाजिरी की जांच की तो एक कैटल गार्ड सुभाष चन्द व दो कर्मचारी प्रतीक व कार्तिक अनुपस्थित मिले। इस पर तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।गौशाला में टीन शेड लगाने व फ र्श की फ्लोरिंग के कार्य की प्रगति देखी और कार्य को गुणवता पूर्ण व शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं को रखने के बाडों का अवलोकन किया और उनकी चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली तथा बीमार पशुओं को हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। गोशाला में दो हजार से अधिक गोवंश है। क गोवंश है।

Home / Kota / आयुक्त ने गौशाला का किया निरीक्षण, तीन कर्मचारी गायब मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.