इसलिए बनाई चौकियां
राजस्थान के कोटा जिले में पहली बार मवेशियों के लिए चौकियां बनाई गई है। ये चौकियां नगर निगम कोटा उत्तर ने कोटा में शहर के बाहर से मवेशियों पर रोक लगाने के लिए स्थापित की है। इन चौकियां पर पुलिस जाप्ता और श्रमिक भी तैनात किए गए है। दरअसल, नगर निगम कोटा उत्तर ने ऐसा कदम अपने क्षेत्राधिकार से सटे गांवों से आने वाले मवेशियों के प्रवेश को रोकने के लिए उठाया है। विभिन्न इलाकों में चौकियां स्थापित कर दी गई है।
नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि निगम क्षेत्राधिकार में सटे गांवों से आने वाले मवेशियों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए निगम ने केशवराय पाटन रोड, बल्लोभ रोड, धाकड़खेड़ी व बांरा रोड पर चौकियां स्थापित की है।
भार्गव ने बताया कि सतत निगरानी के लिए राउंड द क्लॉक पुलिस जाप्ता व कर्मचारी और श्रमिक तैनात किए गए है। आयुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की ओर से निगम क्षेत्र में मवेशियों को छोड़े जाने वाले के खिलाफ निगम प्रशासन की ओर से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।