कोटा

कोटा में एक लाख में बिक रही अस्पतालों में नौकरी

कोटा. एसीबी ने सहायक प्रभारी सेम्पलिंग कोविड-19 मेल नर्स भंवर सिंह हाड़ा के खिलाफ सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर के लिए रिश्वत लेकर लड़कों को संविदा पर लगाने की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया।

कोटाMay 27, 2021 / 07:41 pm

Deepak Sharma

कोटा में एक लाख में बिक रही अस्पतालों में नौकरीमेल नर्स के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज

कोटा. एसीबी ने सहायक प्रभारी सेम्पलिंग कोविड-19 मेल नर्स भंवर सिंह हाड़ा के खिलाफ सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर के लिए रिश्वत लेकर लड़कों को संविदा पर लगाने की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया।
एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि परिवादी वसीम खान ने लिखित शिकायत में बताया कि सहायक प्रभारी सेम्पलिंग कोविड-19 मेल नर्स-2 भंवर सिंह हाड़ा सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर के लिए रुपए लेकर संविदा पर नौकरी लगवाता है। सीएमएचओ सीधे बात नहीं करता। रुपयों का सारा लेनदेन भंवर सिंह हाड़ा ही करता है। भंवरसिंह मुझे सेम्पलिंग से हटाकर जेकेलोन हॉस्पिटल कोटा में एनबीएसयू की पोस्ट पर संविदा पर लगाने के लिए 1 लाख रुपए बतौर रिश्वत मांग रहा है। जबकि इस पद के लिए कोई विज्ञप्ति नहीं निकली है।
एसीबी ने गोपनीय सत्यापन के दौरान 2 फरवरी 21 को आरोपी भंवरसिंह हाड़ा ने परिवादी वसीम खान को निजी आवास पर बुलाया और संविदा पर नौकरी लगवाने की एवज में 1 लाख रुपए की मांग कर एक दो दिन में आर्डर बनने के बाद मिलने के लिए बोला। परिवादी ने बताया कि 19 मार्च को आरोपी का रिश्वत से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब वह मुझसे रिश्वत नहीं लेगा।
एएसपी ने बताया कि सत्यापन के दौरान आरोपी ने कई अभ्यर्थियों से रिश्वत प्राप्त करना स्वीकार किया है। इन पदों पर नियुक्ति का अधिकार सीएमएचओ का है। ऐसे में सीएमएचओ की भूमिका संदिग्ध है। इसकी भी जांच की जाएगी। आरोपी भंवर सिंह हाड़ा के विरुद्ध रिश्वत की मांग के संदर्भ में एसीबी मुख्यालय जयपुर द्वारा में मामला दर्ज किया गया है।

Home / Kota / कोटा में एक लाख में बिक रही अस्पतालों में नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.