scriptबरसों से बिछड़े दोबारा मिले तो परिवार में लौटी खुशियां.. | kota news family court dispute | Patrika News

बरसों से बिछड़े दोबारा मिले तो परिवार में लौटी खुशियां..

locationकोटाPublished: Jul 13, 2019 06:45:18 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

40 दंपतियों को माला पहनाकर एक बार फिर नए जीवन की शुरुआत करने का संकल्प दिलवाया ।
 

kota news

बरसों से बिछड़े दोबारा मिले तो परिवार में लौटी खुशियां..

कोटा. विवाह के बाद जहां सात फेरों के दौरान पति पत्नी सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करते हैं वही मामूली विवाद और कहासुनी के चलते दूर होने वाली दंपतियों को राष्ट्रीय लोक अदालत की लोग भावना के तहत एक बार फिर उनके जीवन में पुन: खुशियों का इजहार कर दिया । इन्हें वर्षों से एक दूसरे से बिछड़े परिवारों में खुशी से रख की साफ नजर आई । इस दौरान पारिवारिक न्यायालय ने तलाक और दांपत्य अधिकारों की पुनस्र्थापना सेक्शन 9 के मामलों में समझाइश के बाद तीनों परिवारिक न्यायालयों ने एक साथ रहने के लिए करीब 40 दंपतियों को माला पहनाकर एक बार फिर नए जीवन की शुरुआत करने का संकल्प दिलवाया ।
आईआईटी एनआईटी काउंसलिंग : पांचवें राउण्ड तक एनआईटी की 344 सीटें रही खाली

वहीं दूसरी तरफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित एवं पूर्ण कालीन सचिव महेंद्र कुमार अग्रवाल पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश दीपक पांडे सिया रघुनाथ दास व किशन गुर्जर काउंसलर एडवोकेट सदस्य प्रतिभा दीक्षित उपस्थित थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो