scriptआखिर कार भी तो सरकारी है.. | kota news : Negligence of employee of panchayat samiti office | Patrika News

आखिर कार भी तो सरकारी है..

locationकोटाPublished: Jul 13, 2020 10:52:57 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

पंचायत समिति कार्यालय में संबंधित कामों से आए लोग भी यह देखकर चौंक गए।
 
 

आखिर कार भी तो सरकारी है..

आखिर कार भी तो सरकारी है..

कोटा. शीर्षक पढ़कर चौंकने की जरूरत नहीं है। ये नजारा है नयापुरा स्थित लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय परिसर की पार्र्किंग का। जहां दो सरकारी कारों के ऊपर चलते पंखे उन्हें भीषण गर्मी में राहत प्रदान कर रहे हैं। पंचायत समिति कार्यालय में संबंधित कामों से आए लोग भी यह देखकर चौंक गए।

यह भी पढ़ें
दिल्ली-जयपुर में सियासी उठापठक के बाद कोटा में बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर पर लगाया पार्टी का झंडा

किशोरपुरा निवासी पंकज शर्मा सरकारी योजना की जानकारी लेने पंचायत समिति कार्यालय गए थे। उन्होंने बताया कि विजिटर पार्र्किंग में एक तरफ तो बिजली बचाओ का स्लोगन लिखा हुआ था और दूसरी तरफ बंद खड़ी कारों पर चल रहे दो पंखे सरकारी स्लोगन की धज्जियां उड़ाते नजर आए। इस भवन में एक ओर लाडपुरा पंचायत समिति कार्यालय और दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सांख्यिकी विभाग का भी ऑफिस है।

ट्रेंडिंग वीडियो