scriptKota news : स्वतंत्रता दिवस से पहले झंडारोहण को लेकर खींचतान शुरू | Kota news: Tussle begins over flag hoisting before Independence Day | Patrika News
कोटा

Kota news : स्वतंत्रता दिवस से पहले झंडारोहण को लेकर खींचतान शुरू

कोटा. नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडारोहण को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। निगम के करीब ढाई दर्जन पार्षदों ने मंगलवार को अतिरिक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर गैरिज अनुभाग, श्रीनाथपुरम अ​ग्निशमन केंद्र और उद्यान अनुभाग में समिति के अध्यक्ष होने के बावजूद अ​धिकारियों से झंडारोहण करवाने का विरोध जताया है। ये पार्षद […]

कोटाAug 13, 2024 / 07:25 pm

Mukesh

nagar nigam

झंडारोहण को लेकर अतिरिक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपते पार्षद।

कोटा.

नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडारोहण को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। निगम के करीब ढाई दर्जन पार्षदों ने मंगलवार को अतिरिक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर गैरिज अनुभाग, श्रीनाथपुरम अ​ग्निशमन केंद्र और उद्यान अनुभाग में समिति के अध्यक्ष होने के बावजूद अ​धिकारियों से झंडारोहण करवाने का विरोध जताया है।
ये पार्षद रहे मौजूद

निगम द​क्षिण के पार्षद निगम पहुंचे, तो द​क्षिण आयुक्त कार्यालय से निकल रही थी। इस पर पार्षदों ने अतिरिक्त आयुक्त महावीर सिसोदिया को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 2022 से अब तक डीएलबी के आदेशों के अनुसार तीनों गैरिज अनुभाग, श्रीनाथपुरम अ​ग्निशमन केंद्र और उद्यान अनुभाग में समिति के अध्यक्षों की ओर से ध्वजारोहण किया जा रहा है। इस पर समिति भंग किए बिना ध्वजारोहण से अध्यक्षों को वंचित कर तीनों स्थानों पर अ​धिकारियों से ध्वजारोहण करवाने का आदेश अनुचित है। जिसका सभी पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया।
पार्षदों ने कहा कि समितियों के भंग होने तक स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर तीनों अनुभागों में ध्वजारोहण का अ​धिकार समिति के अध्यक्षों को दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद व गैराज समिति अध्यक्ष कपिल शर्मा, उद्यान समिति अध्यक्ष कुलदीप गौतम और निर्माण समिति अध्यक्ष इसरार मोहम्मद, साहिब हुसैन, जरीना खान, तबस्सुम मिर्जा, मनोज, शालिनी, धनराज गुर्जर, शाईना घोसी, अनुराग गौतम, ऐश्वर्य श्रृंगी समेत अन्य मौजूद रहे।

Hindi News/ Kota / Kota news : स्वतंत्रता दिवस से पहले झंडारोहण को लेकर खींचतान शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो