कई मदों में खर्च शून्य बताया
बजट में चालू वित्तीय वर्ष में कई मदों में आय दिखाई है, लेकिन खर्च की जगह शून्य लिखा है। यात्रा भत्ते, वर्दियां, पानी के बिलों कर भुगतान, खेलकूद, गोशाला की दवाइयां, नई सड़कों पर निर्माण, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन से प्राप्त अनुदान, चौदहवां वित्त आयोग, नगरीय परिवहन संचालन, अमृत योजना में प्राप्त अनुदान से कई मद ऐसे हैं जिनमें आय का प्रावधान है, लेकिन कोई राशि खर्च करना नहीं बताया गया है। भाजपा पार्षद लव शर्मा ने कहा, बहुमत के आधार पर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया गया। जल्दबाजी में बैठक को समाप्त कर दिया। बजट तैयार करने में भी खामियां रखी गई हैं। जिन मदों में राशि खर्च हुई है, उनका भी उल्लेख नहीं किया है। इससे लगता है कि निगम कुछ छिपा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। निगम की बैठक चलती तो हम अपनी बात रखते। बिना चर्चा के ही बजट पारित कर दिया गया। बैठक में पार्षद अनिल सुवालका ने पार्षदों को लैपटॉप दिए जाने की मांग रखी। इसके बाद महापौर मंजू मेहरा ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे।
बजट में चालू वित्तीय वर्ष में कई मदों में आय दिखाई है, लेकिन खर्च की जगह शून्य लिखा है। यात्रा भत्ते, वर्दियां, पानी के बिलों कर भुगतान, खेलकूद, गोशाला की दवाइयां, नई सड़कों पर निर्माण, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन से प्राप्त अनुदान, चौदहवां वित्त आयोग, नगरीय परिवहन संचालन, अमृत योजना में प्राप्त अनुदान से कई मद ऐसे हैं जिनमें आय का प्रावधान है, लेकिन कोई राशि खर्च करना नहीं बताया गया है। भाजपा पार्षद लव शर्मा ने कहा, बहुमत के आधार पर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया गया। जल्दबाजी में बैठक को समाप्त कर दिया। बजट तैयार करने में भी खामियां रखी गई हैं। जिन मदों में राशि खर्च हुई है, उनका भी उल्लेख नहीं किया है। इससे लगता है कि निगम कुछ छिपा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। निगम की बैठक चलती तो हम अपनी बात रखते। बिना चर्चा के ही बजट पारित कर दिया गया। बैठक में पार्षद अनिल सुवालका ने पार्षदों को लैपटॉप दिए जाने की मांग रखी। इसके बाद महापौर मंजू मेहरा ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे।