बोरीवली में भी कई मुकदमें दर्ज आरोपी ने वर्ष 2005 से ही पूरी तरह कोटा से अपना संपर्क काट दिया था। कोटा से फरार होने के बाद आरोपी हफ्ता वसूली के उद्देश्य से धाक जमाने के लिए मंदर बोरकर के कहने से उसकी गैंग के सदस्य के साथ मिलकर एक दूध व्यापारी के साथ चाकूबाजी की वारदात की। जिसमें थाना बोरीवली में प्रकरण दर्ज हुआ। उसके बाद इसी तरह के मामलों में बोरीवली में ही 3 और मुकदमे दर्ज हुए। वर्तमान में आरोपी बोरीवली के चारों मुकदमे व जुहू के एक मुकदमे में जमानत पर चल रहा है।