कोटा में पनप रही थी बदमाशों की नई गैंग, डकैती की साजिश रचते धरे
कोटा, बारां और मध्यप्रदेश में चुराई थी मोटरसाइकिलें

कोटा. अयाना। कोटा ग्रामीण पुलिस की सजगता से जिले के अयाना में डकैती की बड़ी वारदात होने से बच गई। डकैती की साजिश रचते छह बदमाशों को हथियारों और चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अयाना पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। अब तक के अनुसंधान में सामने आया कि 18 से 25 साल के युवाओं ने नई गैंग बनाई, जो डकैती की साजिश को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिलें चुराते थे। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, चोरी, नकबजनी की वारदातों के खुलासे तथा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 दिसम्बर को पुलिस थाना अयाना की ओर से डकैती की साजिश रचते 6 आरोपियोंं को मय एक अवैध देशी कट्टा, अवैध देशी रिवाल्वर, चार अवैध धारदार चाकू एवं चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कोटा, बारां तथा मध्यप्रदेश से मोटरसाइकिलें चुराना कबूला है। पूछताछ में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें व अन्य वाहन चोरी की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि जिले में चोरी व अन्य वारदाताओं की रोकथाम की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन, वृत्ताधिकारी शुभकरण खींची के निर्देशन में अयाना थानाधिकारी राजेन्द्र मीना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि सभी बदमाश नई उम्र के हैं, जो मौजमस्ती, शराब पार्टी करने एवं हथियारों के बल पर अपना प्रभाव दिखाने के लिए पेट्रोल पम्प लूट की घटना को अंजाम देना चाहते थे।
पेट्रोल पम्प था निशाने पर
पुलिस को सूचना मिली थी कि अयाना क्षेत्र में सुरताक पुलिया के पास पांच-छह युवक संदिग्ध घूम रहे हैं। थानाधिकारी घटना की तस्दीक के लिए सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियो को भेजा। तस्दीक में पाया कि पुलिया की दीवार की आड़ में छिपकर बैठे छह युवक बम्बोरी कलां के पेट्रोल पम्प को शाम के समय लूटने की बाते कर रहे थे। एक आरोपी सभी से कह रहा था कि तुम पांचों एक साथ केबिन में घुस जाना व गल्ले में जितने भी पैसे हो निकालकर ले लेना। मैं दरवाजे पर पिस्टल लेकर खड़ा रहूंगा, यदि कोई बीच में आया तो उसे गोली मार दूंगा। थानाधिकारी ने जाप्ते के साथ बदमाशों को घेर लिया, इस दौरान बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ लिया गए। आरोपी विनोद बैरवा उर्फ पकौड़ा (20) निवासी बैरवा बस्ती, गोलू वर्मा (21) निवासी बैरवा बस्ती, अंकित बैरवा (22), महावीर बैरवा, सुरेन्द्र बैरवा (19) निवासी प्रेमपुरा अयाना, विनोद नायक निवासी इटावा को गिरफ्तार किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज