scriptरेलवे परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल व पर्स चोरी | kota police big news | Patrika News

रेलवे परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल व पर्स चोरी

locationकोटाPublished: Jan 22, 2021 08:40:59 pm

परीक्षार्थियों ने अनंतपुरा थाने में शिकायत दी

रेलवे परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल व पर्स चोरी

रेलवे परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल व पर्स चोरी

कोटा. अजमेर रेलवे का पेपर देने शुक्रवार को कोटा आए छात्रों के परीक्षा केन्द्र के बाहर पार्र्किंग स्थल पर गाडिय़ों से मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। परीक्षार्थियों ने इस संबंध में अनंतपुरा थाने में शिकायत दी है। कोटड़ी गोरधपुरा निवासी आशू गुप्ता ने बताया कि उसका परीक्षा केन्द्र झालावाड़ रोड पर ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में आया था। उसने अपनी गाड़ी परीक्षा केन्द्र के बाहर पार्र्किंग स्थल पर खड़ी की थी। परीक्षा देकर लौटकर आने पर गाड़ी की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखे दो मोबाइल, पर्स व उसमें रखे पांच हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने पार कर लिए। इसी केन्द्र से एक अन्य छात्र का भी मोबाइल, टेबलेट पार हो गया। आशू ने बताया कि पार्र्किंग स्थल पर कई छात्रों के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। अन्य परीक्षार्थियों ने भी इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि छात्रों के मोबाइल और पर्स गायब होने की शिकायतें आई है। परीक्षा केन्द्र के पार्र्किंग स्थल पर सीसीटीवी लगे है तो उनको खंगाला जाएगा साथ ही संदिग्ध लोगों की पहचान कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जाएगा। उधर मोबाइल और पर्स चोरी होने से छात्र परेशान होते रहे। कई छात्र तो बिना शिकायत दिए हैं कि निराश होकर लौट गए।

ट्रेंडिंग वीडियो