एडीजी बोले, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा
कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस ने किया बेहतर काम

कोटा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोविंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच तमाम तरह की चुनौतियों के बीच पुलिस ने बेहतर काम किया है। कोटा जिले में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की दिशा में अच्छा काम किया है। एडीजी ने दो दिवसीय कोटा प्रवास के दौरान गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस का काम बढ़ा है, इसके बावजूद पुलिस ने अच्छा काम किया। सड़क दुर्घटना से लेकर अन्य मामलों में भी कमी आई है। नए साल में पुलिस की क्या प्राथमिकताएं रहेंगी? इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगले साल की पुलिस मुख्यालय की ओर से प्राथमिकताएं तय की जा रही। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम के बारे में एडीजी ने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। पुलिस और अपराधियों के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा इस बारे में कार्रवाई का प्रावधान किया है। इस तरह के मामले आने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाती है। एडीजी ने कोटा जिले के थानों और सर्किल, ग्रामीण पुलिस लाइन का दौरा किया और पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानी। गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान ग्रामीण पुलिस लाइन का दौरा किया और पुलिस कर्मियों से रूबरू हुए। इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी दौरा किया। इस दौरान कोटा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी भी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज