नहर सीपेज के पानी में डूबने से मासूम की मौत
छह घंटे तक परिजन बालक की तलाश करते रहे

कोटा. कोटड़ी-रामचन्द्रपुरा दाईं मुख्य नहर सीपेज के पानी के भराव में डूबने से मासूम बालक की मौत हो गई। परिजन, रिश्तेदार तथा मोहल्ले के लोग छह घंटे तक बालक की तलाश करते रहे। आखिर में पास ही मकान में भरे पानी में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक मिनार के पास रहने वाले अबरार खान का ढाई वर्षीय बालक गुरुवार शाम करीब पांच बजे घर पर खेलता-खेलता इधर-उधर चला गया। कुछ देर बाद बालक घर में नजर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गली मोहल्ले में तलाश की, लेकिन रात दस बजे तक लापता बालक का सुराग नहीं लगने से चिंता बढ़ती गई। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बालक लक्की उर्फ फै•ा के लापता होने की खबर से हड़कम्प मच गया। स्थानीय पार्षद इसरार मोहम्मद भी मौके पर पहुंच गए और लापता बालक की जानकारी ली। उन्होंने इस संबंध में महापौर राजीव अग्रवाल को अवगत कराया। वह भी मौके पर पहुंच गए। नगर निगम का रेस्क्यू दल भी मौके पर पहुंच गया। रेस्क्यू दल ने रात करीब सवा दस बजे पड़ोस के मकान में खाली जगह पर भरे पानी में तलाश की तो पानी में पैर का पंजा दिखा। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए और परिजन तुरंत बालक को निकालकर छावनी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजनों का मन नहीं माना और वे बालक को लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां भी जांच में बालक को मृत बताया। गोताखोरों का कहना था कि पानी भरा होने से दलदल हो गया और कंजी फैली हुई थी, इस कारण बालक संभवत: पानी में मुंह के बल गिरा, जो उठ नहीं पाया। डूबने से बालक की मौत हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हालांकि परिजनों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज