एटीएम नम्बर पूछकर ठगे थे 1.95 लाख, चार साल बाद पकड़ा गया
पूछताछ में अन्य लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की वारदातें खुलने की संभावना

कोटा. कोटा ग्रामीण पुलिस ने 1.95 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 26 अगस्त 2016 को एटीएम के नम्बर पूछकर 1.95 लाख रुपए रामगंजमंडी निवासी परमानंद के बैंक खाते से उड़ाने वाले आरोपी ग्वालियर के डबरा निवासी जयेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया है। परमानंद ने रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात नंबर से कॉल आया। ठग ने झांसे में लेकर एमटीएम कार्ड पर लिखे नम्बर पूछकर उसके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने अनुसंधान व बैंक खातों की डिटेल के आधार पर प्रकरण में दो आरोपी रवि देव निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल व डबरा निवासी जयेन्द्रसिंह को नामजद कर तलाश शुरू की। रविदेव को दिसम्बर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जयेन्द्र फरार चल रहा था। विशेष टीम प्रभारी अरविंद मेघ के नेतृत्व में एक टीम ने रतलाम में एक होटल में दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया। रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती ने बताया कि पूछताछ में अन्य लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की वारदातें खुलने की संभावना है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज