कोटा

एटीएम नम्बर पूछकर ठगे थे 1.95 लाख, चार साल बाद पकड़ा गया

पूछताछ में अन्य लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की वारदातें खुलने की संभावना

कोटाJan 23, 2021 / 09:02 pm

Ranjeet singh solanki

एटीएम नम्बर पूछकर ठगे थे 1.95 लाख, चार साल बाद पकड़ा गया

कोटा. कोटा ग्रामीण पुलिस ने 1.95 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 26 अगस्त 2016 को एटीएम के नम्बर पूछकर 1.95 लाख रुपए रामगंजमंडी निवासी परमानंद के बैंक खाते से उड़ाने वाले आरोपी ग्वालियर के डबरा निवासी जयेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया है। परमानंद ने रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात नंबर से कॉल आया। ठग ने झांसे में लेकर एमटीएम कार्ड पर लिखे नम्बर पूछकर उसके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने अनुसंधान व बैंक खातों की डिटेल के आधार पर प्रकरण में दो आरोपी रवि देव निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल व डबरा निवासी जयेन्द्रसिंह को नामजद कर तलाश शुरू की। रविदेव को दिसम्बर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जयेन्द्र फरार चल रहा था। विशेष टीम प्रभारी अरविंद मेघ के नेतृत्व में एक टीम ने रतलाम में एक होटल में दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया। रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती ने बताया कि पूछताछ में अन्य लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की वारदातें खुलने की संभावना है।

Home / Kota / एटीएम नम्बर पूछकर ठगे थे 1.95 लाख, चार साल बाद पकड़ा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.