कोटा पुलिस की अनूठी पहल: अभया पुलिस सीख रही पंच व किक मारना
जिला पुलिस कोटा शहर एवं लॉयन्स क्लब कोटा नोर्थ के संयुक्त तत्वावधान में अभया महिला पुलिसकर्मियों का दक्षता प्रशिक्षण पुलिसलाइन सामुदायिक भवन में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. विकास पाठक के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कोटा. जिला पुलिस कोटा शहर एवं लॉयन्स क्लब कोटा नोर्थ के संयुक्त तत्वावधान में अभया महिला पुलिसकर्मियों का दक्षता प्रशिक्षण पुलिसलाइन सामुदायिक भवन में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. विकास पाठक के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहआयोजक वरूण रस्सेवट ने बताया कि अभया महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट ट्रेनर दीपक स्वामी, ज्योति हाड़ा व सचिन शर्मा अभया टीम को विभिन्न परिस्थितयों से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे है।
टीम को शरीर पर किस प्रकार मारक क्षमता में बढ़ोत्तरी की जाए, फि टनेस लेवल कैसे मेनटेन रखा जाए, ग्रिप, गर्दन, छाती, अटैक, ब्लॉक करना, निक, पंच टाइमिंग, किक, गेप, कोहनी का एक-एक मूवस को सिखाया जा रहा है। आवाज अभियान के अन्तर्गत कोटा शहर पुलिस एवं लॉयन्स क्लस के माध्यम से बालिका/महिला आत्मरक्षा को सुदृढ़ करना रहा है। इसी प्रशिक्षण के तहत आगे कोटा पुलिस की अभया टीम को शरीरिक, मानसिक दक्षता प्रशिक्षण में और अधिक बढ़ोत्तरी के लिए दक्षता सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज