scriptब्लाइंड मर्डर का खुलासा : शक बना मौत की वजह | kota police solve blind murder case | Patrika News

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : शक बना मौत की वजह

locationकोटाPublished: Nov 16, 2021 08:58:45 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के गोवरिया बावड़ी के निकट हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक व आरोपी के बीच मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इसके बाद अरोपी ने आवेश में आकर पत्थर से वार कर हत्या कर दी और शव नाले में डालकर फरार हो गया।

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : शक बना मौत की वजह

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : शक बना मौत की वजह

कोटा. अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के गोवरिया बावड़ी के निकट हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक व आरोपी के बीच मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इसके बाद अरोपी ने आवेश में आकर पत्थर से वार कर हत्या कर दी और शव नाले में डालकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. विकास पाठक के सुपरविजन में थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा के निर्देशन में टीम गठित की। टीम ने भौतिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की। अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महावीर नगर हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी ओमप्रकाश प्रजापति (47) को डिटेन किया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची रो रही थी, सोचा अपहरण कर ले जा रहा
अनुसंधान में यह तथ्य सामने आए कि 11 नवम्बर को आरोपी ओमप्रकाश अपने साली के यहां गोबरिया बावड़ी गया था। वहां से रात 12.45 बजे अपनी बच्ची को लेकर हरिओम नगर स्थित घर जा रहा था। नाले के पास बाइक से जसवंत सिंह निकल रहा था। बच्ची रो रही थी। ऐसे में जसवंत को लगा कि बच्ची का अपहरण कर ले जा रहा है। इस आशंका के चलते जसवंत ने उसे रोका और सवाल-जवाब किए। बात बढ़ी तो जसवंत ने आरोपी के थप्पड़ मार दिया था। गुस्से में आरोपी ओमप्रकाश ने पत्थर से मार-मार कर जसवंत सिंह की हत्या कर दी। शव को नाले में डाल दिया।
पोस्टमार्टम में पता चली चोटें
पुलिस ने दूसरे दिन नाले से शव बरामद किया था। मृतक के सिर व चेहरे पर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो