scriptकेशवरायपाटन टोल प्लाजा लूटने की योजना बनाते 7 बदमाश गिरफ्तार | Kota railway colony police station arrested miscreants | Patrika News

केशवरायपाटन टोल प्लाजा लूटने की योजना बनाते 7 बदमाश गिरफ्तार

locationकोटाPublished: Mar 06, 2021 07:39:46 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने केशवरायपाटन टोल प्लाजा लूटने की योजना बनाते 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार व लूट के काम आने वाले अन्य सामान बरामद किए है।

आरोपियों से अवैध हथियार व चोरी की बाइकें बरामद

केशवरायपाटन टोल प्लाजा लूटने की योजना बनाते 7 बदमाश गिरफ्तार

कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने केशवरायपाटन टोल प्लाजा लूटने की योजना बनाते 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार व लूट के काम आने वाले अन्य सामान बरामद किए है।
थानाधिकारी मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि की गश्त चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर नॉर्दन बाइपास पुलिया के पास पुलिस जाप्ता पहुंचा और केशवरायपाटन टोल प्लाजा लूट की योजना बनाते 7 बदमाशों कैथून थाना क्षेत्र के गोल्याहेड़ी निवासी मिथुन बागड़ी (22) व हेमराज बागड़ी (40), सांगोद थाना क्षेत्र के दीगोद निवासी हेमराज बागड़ी (24), उम्मेदगंज निवासी जोधराज बागड़ी (20), सीमल्या थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा निवासी गोलू उर्फ पवन (20), देवलीमांझी थाना क्षेत्र के बृजलिया निवासी धनराज बागरी (30) व चोमासालिया निवासी मिथुन बागड़ी (23) को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से लोड़ेड पिस्टल मय 2 जिंदा कारतूस, 4 चाकू, दो लकड़ी के डंडे, एक लाल मिर्च पाउडर पैकिट एवं 4 चोरी की मोटरसाइकिलें मौके से बरामद की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले 4 मोटरसाइकिलें चोरी की ताकि भगदडड़ के दौरान मौके पर मोटरसाइकिल छूटने पर पहचान नहीं हो सके। साथ ही हथियार व अन्य सामान भी एकत्र किया। आरोपियों ने कोटा शहर व बारां जिले में नकबजनी व वाहन चोरी की 11 वारदातें करना कबूला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमराज बागड़ी (40) के खिलाफ विभिन्न थानों में 10 , धनराज बागरी के खिलाफ 10, मिथुन बागड़ी के खिलाफ 8, हेमराज पुत्र जवाहरीलाल बागड़ी के खिलाफ 5, मिथुन पुत्र बंशीलाल के खिलाफ 4, जोधराज बागड़ी के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो