script1000 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ राजस्थान में टॉप टेन में शामिल हुआ कोटा | Kota ranked 9th in case of corona infected in rajasthan. | Patrika News

1000 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ राजस्थान में टॉप टेन में शामिल हुआ कोटा

locationकोटाPublished: Jul 19, 2020 11:34:18 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। अब तक 1030 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जयपुर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोटा प्रदेश में 9वें पायदान पर है।

1000 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ राजस्थान में टॉप टेन में शामिल हुआ कोटा

1000 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ राजस्थान में टॉप टेन में शामिल हुआ कोटा

कोटा. कोटा में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। अब तक 1030 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जयपुर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोटा प्रदेश में 9वें पायदान पर है। इससे एक दिन पहले शनिवार को जारी रिपोर्ट में एक दिन में रिकॉर्ड 58 नए रोगी संक्रमित मिले थे।
कोटा में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक माह में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 300 तक पहुंचा है। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान मई के 31 दिन में 269 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए थे। अनलॉक-2 में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बड़ी है और इन 20 दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रिकॉर्ड 364 तक जा पहुंचा है।
शहर के हर इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है कि बीते पांच दिन में ही 172 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों के लिहाज से तुलना करें तो लॉकडाउन से लेकर अनलॉक 1 तक औसत 8 जने प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। अनलॉक-2 में ये आंकड़ा बढ़कर दोगुना हो गया है। यानी अनलॉक-2 में औसत 19 जने प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो