scriptअवैध खनन करते बुलडोजर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक गिरफ्तार | Kota Rural Kathun Police Station took action | Patrika News

अवैध खनन करते बुलडोजर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक गिरफ्तार

locationकोटाPublished: Nov 26, 2020 08:18:56 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कैथून पुलिस ने राजस्व भूमि पर अवैध मिट्टी खनन करते 1 बुलडोजर व 2 ट्रैक्टर टालियां जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजस्व भूमि पर चल रहा था अवैध खनन

अवैध खनन करते बुलडोजर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक गिरफ्तार

कोटा. कैथून पुलिस ने राजस्व भूमि पर अवैध मिट्टी खनन करते 1 बुलडोजर व 2 ट्रैक्टर टालियां जब्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 26 नवम्बर : धान में मंदी रही, अन्य कृषि जिंसों के भाव स्थिर रहे


एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कैथून थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में अवैध मिट्टी खनन करने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिट्टी खोदते 1बुलडोजर व मिट्टी से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त की। थानाधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस टीम जब कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो गांव के पास नहर किनारे 2 ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरी खड़ी थी तथा 1 बुलडोजर मिट्टी खनन में लगा हुआ था। ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग पुलिस को देखकर भाग छूटे। अवैध खननकर्ताओं ने 100 फीट लम्बा 50 फीट चौड़ा व 20 फीट गहरा गड्ढा कर दिया था। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी व जेसीबी चालक झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पचोला निवासी रामनिवास मीणा (24) हाल निवास कैथून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ट्रैक्टर चालकों की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो