गौरतलब है कि रावतभाटा में 4 अप्रेल (सोमवार) शाम बोराबास निवासी देवा गुर्जर की हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया था। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम रूम के बाहर शव को ले जाने, हत्यारों को गिरफ्तार करने व मुआवजे की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को लाठियां फटकारकर तीतर भीतर किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटा रावतभाटा रोड पर पर जाम लगा दिया। काफी समझाइश के बाद जाम को खुलवाया गया था। परिजनों का रावतभाटा पुलिस पर विश्वास नहीं होने पर जांच कोटा जिले में किसी भी अधिकारी से करवाने की मांग पर पुलिस मुख्यालय ने देवागुर्जर हत्याकाण्ड मामले में अनुसंधान के लिए कोटा एसआईटी टीम का गठन किया था। इस पूरे प्रकरण की जांच कोटा एसआईटी टीम कर रही है।