कोटा

कोटा एसपी की पहली क्राइम मिटिंग, दिखाया कड़ा रूख

पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

कोटाDec 02, 2020 / 11:31 pm

Ranjeet singh solanki

कोटा एसपी की पहली क्राइम मिटिंग, दिखाया कड़ा रूख

कोटा. कोटा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ तथा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बुधवार को नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधिकारियों को शहर में प्रभावी व बेहतर कानून व्यवस्था की दिशा में काम करने तथा थानों में आने वाले प्रत्येक फ रियादी की बात सुनकर राहत देने के लिए उचित कार्रवाई करने निर्देश दिए। मौजूदा कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के साथ नए साल से किस तरह प्रभावी पुलिसिंग देनी है, इसकी कार्य योजना पर बात की गई। पुलिस अधीक्षक पाठक के पदभार संभालने के बाद यह पहली बैठक थी। उन्होंने प्रभावी पुलिसिंग के लिए किस तरह का एक्शन प्लान तैयार करना है, इसके बारे में समझाया। पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने चाकूबाजी व फयरिंग की घटनाओं में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, हार्डकोर एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ को कहा है। एसपी ने कहा कि परिवादी की नियमित जनसुनवाई कर त्वरित राहत की जाए। महिला अत्याचार, एससी, एसटी के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र अनुसंधान कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी, उपाधीक्षक समेत शहर के सभी थानाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी निभाने के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान प्रत्येक जवान को कोरोना संक्रमण बचने के लिए सावधान रहना है। अधिकारी से लेकर जवान तक कोरेाना गाइड लाइन की पालना करें और शहर के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करें। इसके लिए गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए जहां सख्ती बरतने की जरूरत है, वहां सख्ती भी बरतें। पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में भी निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संक्षिप्त बैठक रखी थी। थानाधिकारी स्तर पर जल्द बैठक लेकर प्रभावी कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन प्लान बनाया जाएगा।

Home / Kota / कोटा एसपी की पहली क्राइम मिटिंग, दिखाया कड़ा रूख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.