कोरोना : कोटा मण्डल के स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का मिलेगा सरकार बिजली की दरें कम करे अन्यथा मजबूरन व्यापारियों को औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन कटवाने पड़ेंगे। बैठक में मौजूद केएसएसआई पदाधिकारियों ने कोटा व झालावाड़, जयपुर की व्यापारिक संस्थाओं से संपर्क कर बढ़ी हुई दरों के विरोध में चर्चा की। बैठक में निर्णय हुआ कि आगामी दिनों में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मंत्रियों, मुख्यमंत्री से बात कर बढ़ी हुई दरों को वापस करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर भी विधायक व मंत्रियों से बात करेगा। बैठक में केएसएसआई अध्यक्ष नरेंद्र काला, उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग, सचिव अखिलेश मेडतवाल, सहसचिव बाबू पोरवाल, कोषाध्यक्ष राहुल चतर, कार्यकारिणी सदस्य,व्यापारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों का घेराव करने व 23 मार्च को कोटा औद्योगिक समिति की बैठक में इस मामले को रखने का निर्णय लिया गया।