scriptबिजली का बिल जमा नही कराएंगे कोटा स्टोन उद्यमी | kota stone association protest against hike in fee | Patrika News
कोटा

बिजली का बिल जमा नही कराएंगे कोटा स्टोन उद्यमी

स्थाई शुल्क में वृद्धि का विरोध
 
 

कोटाMar 18, 2020 / 06:11 pm

Jaggo Singh Dhaker

बिजली का बिल जमा नही कराएंगे कोटा स्टोन उद्यमी

बिजली का बिल जमा नही कराएंगे कोटा स्टोन उद्यमी

रामगंजमंडी. विद्युत निगम द्वारा उद्योगों में बिजली के स्थाई शुल्क में बढ़ौतरी करने के निगम के फैसले के विरोध में मंगलवार को कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में व्यापारियों व उद्यमियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि औद्योगिक इकाइयों के आने वाले बिल की राशि उद्यमी जमा नहीं कराएंगे। यह मामला निगम के उच्चाधिकारियों व विद्युत मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। बैठक में बताया कि बिजली का बिल जमा नही कराने पर विद्युत निगम औद्योगिक इकाई का कनेक्शन काटता है तो काट दे। बढ़ी हुई दरों से वे बिल की अदायगी नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें
कोरोना : कोटा मण्डल के स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का मिलेगा

सरकार बिजली की दरें कम करे अन्यथा मजबूरन व्यापारियों को औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन कटवाने पड़ेंगे। बैठक में मौजूद केएसएसआई पदाधिकारियों ने कोटा व झालावाड़, जयपुर की व्यापारिक संस्थाओं से संपर्क कर बढ़ी हुई दरों के विरोध में चर्चा की। बैठक में निर्णय हुआ कि आगामी दिनों में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मंत्रियों, मुख्यमंत्री से बात कर बढ़ी हुई दरों को वापस करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर भी विधायक व मंत्रियों से बात करेगा। बैठक में केएसएसआई अध्यक्ष नरेंद्र काला, उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग, सचिव अखिलेश मेडतवाल, सहसचिव बाबू पोरवाल, कोषाध्यक्ष राहुल चतर, कार्यकारिणी सदस्य,व्यापारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों का घेराव करने व 23 मार्च को कोटा औद्योगिक समिति की बैठक में इस मामले को रखने का निर्णय लिया गया।

Hindi News / Kota / बिजली का बिल जमा नही कराएंगे कोटा स्टोन उद्यमी

ट्रेंडिंग वीडियो