scriptफिर दुनिया में बजा कोटा का डंका , हासिल किए 4 गोल्ड | kota students win 4 gold in olympiad | Patrika News

फिर दुनिया में बजा कोटा का डंका , हासिल किए 4 गोल्ड

locationकोटाPublished: Dec 13, 2018 09:59:39 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

50 देशों के 300 विद्यार्थियों में बनाया स्थान
चार को गोल्ड व एक को मिला सिल्वर पदक

kota news

फिर दुनिया में बजा कोटा का डंका , हासिल किए 4 गोल्ड

कोटा. कोचिंग नगरी के भावी डॉक्टर व इंजीनियर साइंस प्रतियोगिताओं में अपना नाम दर्ज कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी लगातार इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल हासिल कर रहे हैं। हाल ही बोत्सवाना साउथ अफ्रीका में आयोजित 15वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड (आईजेएसओ) में एलन के विद्यार्थियों ने इंडियन टीम में शामिल होकर होकर 5 विद्यार्थियों ने मैडल जीते हैं। निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि 3 से 10 दिसम्बर तक आयोजित ओलम्पियाड के परिणाम सोमवार को जारी हुए। फाइनल में 50 देशों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से कोचिंग के चार विद्यार्थियों को गोल्ड व एक को सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ है।
अबला पर वार करने का नहीं देखा होगा ऐसा अंजाम…मौत के बाद दी ऐसी सजा कि कांप जाएगी रूह

इन विद्यार्थियों ने बढ़ाया गौरव
संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट तुषार पारीक ने बताया कि गोल्ड जीतने वाले विद्यार्थियों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अमेय देशमुख, कक्षा 11वीं के मोहित गुप्ता, नमन सिंह व वैभव राज शामिल हैं। कक्षा 10वीं के वरुण परुआ ने सिल्वर प्राप्त किया है। मैडल विजेता विद्यार्थियों ने बताया कि देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उपलब्धि हासिल करना गर्व की बात है। इससे पहले 2017 में भी अखिल जैन, मुदिता गोयल, कुशाल, सामांधा व सुभनोंनाथ राय, नियति मेहता, आदर्शराज शाह ने मैडल जीते थे। वर्ष 2016 से कोचिंग के विद्यार्थी लगातार मैडल हासिल कर रहे हैं।
प्रयागराज के कुंभ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह एप करेगा मदद …

पांच चरणों में हुई प्रतियोगिता

माहेश्वरी ने बताया कि आईजेएसओ के पांच चरण होते हैं। पहला नेशनल स्टैण्डर्ड एग्जाम इन जूनियर साइंस, इसके बाद इंडियन नेशनल ओलम्पियाड इन जूनियर सांइस व तीसरा चरण ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैंप तथा चौथे चरण में प्री डिपार्चर कम टे्रनिंग कैंप होता है। यहां तैयार विद्यार्थी इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड के फाइनल राउण्ड में भाग लेते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो