script

कोटा ने अनचाहा छूआ कोरोना का 500 का आंकड़ा

locationकोटाPublished: Jun 03, 2020 10:32:55 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा. शहर में बुधवार को एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 500 हो गई।
 

कोटा ने अनचाहा छूआ कोरोना का 500 का आंकड़ा

कोटा ने अनचाहा छूआ कोरोना का 500 का आंकड़ा

कोटा. शहर में बुधवार को एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 500 हो गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई सूची में चन्द्रघटा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, बकरामंडी निवासी 22 वर्षीय पुरुष, सुकेत निवासी 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। शाम की सूची में छावनी से 40 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला। जबकि रात 10 बजे जारी सूची में विज्ञान नगर सेक्टर- 7 से छह कोरोना मरीज और मिले है। इनमें 40, 40, 42 वर्षीय युवक तथा 19,50 व 56 वर्षीय महिला शामिल है।
टेलर निकले पॉजिटिव

गुमानपुरा में प्रतिष्ठित टेलर की दुकान पर काम करने वाला बकरामंडी निवासी 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला। हालांकि बताया जा रहा है कि वह तीन माह से दुकान पर नहीं गया है। उनके परिवार के 6 लोगों के सेंपल चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए है। वहीं चन्द्रघटा निवासी बुजुर्ग भी सिलाई का काम करता है। उनको शुगर की समस्या है। 2 जून को इनकी तबीयत खराब होने पर वे मकबरा डिस्पेंसी गए थे। चिकित्सा विभाग की टीम इस क्षेत्र से कफ्र्यू हटाने की तैयारी कर रही है। इसके चलते रेंडम सेम्पलिंग की थी। जिसमें यह बुजुर्ग पॉजिटिव आ गया। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि बुजुर्ग के पॉजिटिव आने के बाद अब क्षेत्र से कफ्र्यू नहीं हटाया जाएगा।
दस मरीज स्वस्थ, डिस्चार्ज किए

शहर में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। कोविड अस्पताल में भर्ती दस मरीज बुधवार को ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि अब तक 390 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 395 मरीज दो बार नेगेटिव हो चुके है। बुधवार को भी 11 मरीज दो बार नेगेटिव आ चुके है।

ट्रेंडिंग वीडियो