scriptएनआरआई स्टूडेंट्स ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव | krishna janmotsav celebration at cp gurukal | Patrika News

एनआरआई स्टूडेंट्स ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

locationकोटाPublished: Sep 04, 2018 07:10:08 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

रिमझिम बारिश के बीच एनआरआई स्टूडेंट्स ने फोड़ी मटकी,

kota news

एनआरआई स्टूडेंट्स ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

कोटा. कॅरियर पॉइंट गुरूकुल स्कूल में कृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर रिमझिम बारिश के बीच एनआरआई स्टूडेंट्स ने भी कृष्ण भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कृष्ण भजनों पर हर कोई भाव विभोर हो नृत्य करता दिखा। विभिन्न देशों से कोटा आकर विद्यार्जन कर रहे स्टूडेंट्स में से कई ने तो पहली बार इस धार्मिक पर्व को करीब से देखा।
ऐसा चढ़ा रंग खुद हो गए कृष्ण दास और नगर बना नंदग्राम

प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने श्रीकृष्ण की विधिवत पूजन कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद एकल गीत, सामूहिक नृत्य व सामूहिक गीत की हुई प्रस्तुतियों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। स्कूल परिसर श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। मटकी फोड प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों ने अलग-अलग गु्रप में भाग लिया। मटकी फोडऩे के लिए गल्र्स व बॉयज टीम पिरामिड बनाकर मशक्कत करते दिखे। जैसे-जैसे ही पिरामिड ढहता.. उत्साह के साथ गोविंदा आला रे… हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लालक की…के जयकारे गूंजने लगते। अरावली हाउस टीम ने मटकी फोड़ कर प्रतियोगिता जीती। नीलगिरी हाउस द्वितीय स्थान पर रहा।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का महत्व समझाया
इस मौके पर प्राचार्य अभिषेक खण्डेलवाल ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही और जन्माष्टमी पर्व का महत्व बताया। धार्मिक उत्सव की इस बेला पर सिंगापुर, यूएई, दुबई, नाइजिरिया, नेपाल, बांलादेश, ओमान सहित विभिन्न देशों के अध्ययनरत बच्चों सहित फेकल्टीज व कॅरिअर पॉइंट परिवार से जुड़ेे लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि अभिभावक डॉ. सुरेश बोध, प्रशासक मधुकर गुप्ता, राकेश भूषण व निर्मल पाठक ने भी विचार व्यकत किए। कॅरिअर पॉइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव की शुभकामनाए प्रेषित की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो