पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते सात आरोपी गिरफ्तार
कोटा कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते सात आरोपियों (एक ईनामी अपराधी) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस, चाकू, छुरी सहित दो दुपहिया वाहन बरामद किए है।
कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते सात आरोपियों (एक ईनामी अपराधी) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस, चाकू, छुरी सहित दो दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Read More: Video: हत्या के आरोपियों को पुलिस कमाण्डों के घेरे में ले जाना पड़ा अदालत
एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि वांछित अपराधियों व अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली की मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना में बनी स्कूल के खाली भवन में कुछ युवक बैठककर रामनगर पत्थरमंडी स्थित पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस टीम सरकारी स्कूल के खाली खण्डहर से थोड़ी दूर गाड़ी को बंद कर पैदल स्कूल में पहुंची और खण्डहर भवन की दीवार की आड़ में 7 युवकों पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते देखा व उनकी बाते सुनी। इसके बाद स्कूल भवन की घेराबंदी कर लूट की योजना बनाते सातों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छावनी अल बिलाल मस्जिद के पास निवासी अमन उर्फ लाला (19) व गुलरेज खान उर्फ गप्पू (20) हाल निवासी मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना नांता, विज्ञाननगर स्थित संजयनगर उडिय़ा बस्ती निवासी आजम खान (23), छावनी बंगाली कालोनी निवासी फैजान खान उर्फ फैजी (20), विज्ञाननगर अमन कॉलोनी निवासी सोहेल खान (21), विज्ञाननगर छत्रपुरा तालाब निवासी जुबेर खान उर्फ जुब्बी (19) व शाहरूख (21) को गिरफ्तार कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज