scriptपटवारी पर पेंशन के लिए आवेदन में ‘भूमिहीन’ लिखने का बनाया दबाव, दर्ज कराई झूठी शिकायत | landlord forced patwari to accept wrong application for pension | Patrika News
कोटा

पटवारी पर पेंशन के लिए आवेदन में ‘भूमिहीन’ लिखने का बनाया दबाव, दर्ज कराई झूठी शिकायत

तहसीलदार स्तर की जांच में हुआ खुलासापर्याप्त जमीन वाले भी चाहते हैं ‘भूमिहीन’ लिखे पटवारी

कोटाJul 22, 2019 / 08:05 pm

Rajesh Tripathi

kota news

पटवारी पर पेंशन के लिए आवेदन में ‘भूमिहीन’ लिखने का बनाया दबाव, दर्ज कराई झूठी शिकायत

मोईकलां (कोटा). सरकार द्वारा असहाय, वृद्धों, विधवाओं, गरीबों व भूमिहीनों को दी जाने वाली पेंशन लेने के लिए कई प्रभावशाली लोग पर्याप्त जमीन होते हुए भी पटवारी पर दबाव बना रहे हैं। गत दिनों मोईकलां पटवार क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है।
मोईकलां पटवारी के खिलाफ कुछ लोगों ने तत्कालीन तहसीलदार सत्यनारायण बसवाल को शिकायत दी थी कि वह किसानों को नकल जारी करने के लिए निर्धारित दर से अधिक रूपए वसूल रहा है। तहसीलदार ने मामले की जांच की। इसमें सामने आया कि जिन किसानों ने शिकायत की थी वे ही पटवारी पर दबाव बनाकर नियम से हटकर कार्य कराना चाहते थे। पटवारी ने मना किया तो शिकायत की।
पटवारी धनवीर मीणा ने सोमवार को मोईकलां की पंचायत बैठक में भी यह बात कही कि कई लोग पेंशन आवेदन में ‘भूमिहीनÓ लिखवाने के लिए दबाव बनाते हैं। मना करने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हैं।
अन्नदाता की टूटी उम्मीदें, फसलोंं को बचाने की जुगत मे लगे


पटवारी धनवीर मीणा को साफ कहा गया है कि किसी के प्रभाव या दबाव में आकर गलत काम करने की जरूरत नहीं है। जो पात्र हैं वे पेंशन से वंचित नहीं रहे और जो अपात्र हैं उनकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
कृष्णमुरारी यादव, सरपंच
यह बात सही है कि पटवारियों पर पेंशन आवेदन पर टिप्पणी के लिए दबाव बनाया जाता है। पूर्व में मोईकलां पटवारी के खिलाफ शिकायत आई थी। जांच करने पर सामने आया था कि जिन लोगों ने शिकायत की वही लोग पटवारी से गलत तरीके से काम कराना चाहते थे। कई ऐसे लोग भी हैं जो गलत तरीके से पेंशन स्वीकृत करवाकर उसका लाभ वर्षों से उठा रहे हैं।
सत्यनारायण बसवाल, तत्कालीन तहसीलदार

Home / Kota / पटवारी पर पेंशन के लिए आवेदन में ‘भूमिहीन’ लिखने का बनाया दबाव, दर्ज कराई झूठी शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो