scriptकॉलेजों में आवेदन फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई | last date of admission fee extended by 15 july | Patrika News

कॉलेजों में आवेदन फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई

locationकोटाPublished: Jun 30, 2020 08:35:52 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

कई कॉलेजों में इंटरनेट ने काम नहीं किया। इससे कई विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवा सके।
 
 
 

कॉलेजों में आवेदन फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई

कॉलेजों में आवेदन फीस जमा कराने की तिथि बढ़ाई

कोटा. कॉलेज आयुक्तालय ने राजकीय महाविद्यालयों में आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। कॉलेजों में प्रमोट हुए विद्यार्थियों के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन 15 से 30 जून तक आवेदन फीस जमा कराने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन 22 जून तक पोर्टल नहीं खुला। उसके बाद भी कई विद्यार्थियों की आईडी जारी नहीं की गई।
यह भी पढ़ें
बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, कोटा में छात्रा के पॉजिटिव आने से हड़कम्प


कई कॉलेजों में इंटरनेट ने काम नहीं किया। इससे कई विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवा सके। इससे कई विद्यार्थी प्रवेश को लेकर वंचित रह रहे थे। ऐसे में आयुक्तालय ने 30 जून को आदेश जारी कर आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक कर दी है। आदेश में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए बताया कि स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष, एमए फ ाइनल में प्रमोट किए गए विद्यार्थी 15 जुलाई तक ई-मित्र पर अपनी फ ीस जमा करा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो