Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्धा के अंतिम संस्कार में मची भगदड़, अर्थी छोड़ कर भागे लोग, फिर ऐसे करना पड़ा अंतिम संस्कार

Kota News: जवान और बच्चों ने तो भाग कर बचाव कर लिया। लेकिन वृद्ध पुरुष भाग नहीं सके और मधु मक्खियों के हमले की चपेट में आ गए। वहीं कुछ युवकों ने हिमत दिखाई उन पर मधु मक्खियां टूट पड़ी तो उन्हें भी अर्थी छोड़ कर भागना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jan 25, 2025

Bees Attack In Funeral: कोटा के समीपवर्ती गांव निमाना में वृद्धा के अन्तिम संस्कार के लिए एकत्र हुए लोगों पर मधु मक्खियों ने हमला कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। मधुमक्खियों के हमले से लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं दर्जनों घायलों ने आसपास के अस्पतालों में उपचार कराया।

जानकारी के अनुसार निमाना निवासी रामचरण गोस्वामी की धर्म पत्नी संयोगिता बाई का लबी बीमारी के चलते गुरुवार शाम निधन हो गया। शुक्रवार सुबह अन्तिम संस्कार के लिए सैकड़ों लोग छतरियां बावड़ी स्थित मुक्तिधाम पहुंचे। वृद्धा के अन्तिम संस्कार के लिए समाधि के लिए खुदाई चल रही थी। इसी दौरान पास के पेड़ से मधु मक्खियों के समूह ने लोगों पर हमला कर दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे तो कुछ लोगों ने चार पहिया वाहनों में घुस कर बचाव किया।

यह भी पढ़ें : व्यापारी की पत्नी का गला दबाकर नौकर ले भागा 25 लाख रुपए, महिला के सिर में आई चोट, 6 महीने पहले काम से निकाला था

कुछ जवान और बच्चों ने तो भाग कर बचाव कर लिया। लेकिन वृद्ध पुरुष भाग नहीं सके और मधु मक्खियों के हमले की चपेट में आ गए। वहीं कुछ युवकों ने हिमत दिखाई उन पर मधु मक्खियां टूट पड़ी तो उन्हें भी अर्थी छोड़ कर भागना पड़ा। अचानक हुए हमले में करीब 60-70 लोगों को मधु मक्खियों ने डंक मारे।

लोगों की सूचना पर मौके पर सीएचसी रामगंजमंडी व पीएचसी सातलखेड़ी से चिकित्सकीय दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों का उपचार किया। वहीं करीब 10 घायलों को सीएचसी रामगंजमंडी पहुंचाया। जहां उपचार के बाद शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई। ढाई घण्टे बाद मधुमक्खियां शांत हुई। उसके बाद हेलमेट आदि पहन कर वृद्धा का अन्तिम संस्कार किया गया।