scriptसर्दी का असर: लेट लतीफी का रिकॉर्ड बना रही ट्रेनें | Late trains due to winter | Patrika News

सर्दी का असर: लेट लतीफी का रिकॉर्ड बना रही ट्रेनें

locationकोटाPublished: Dec 18, 2018 01:44:55 am

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

train

सर्दी का असर: लेट लतीफी का रिकॉर्ड बना रही ट्रेनें

कोटा.

कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से आना बदस्तूर जारी है। कई ट्रेनें नियमित देरी से आ रही है। इस कारण यात्रियों को उनके इंतजार में लम्बा समय स्टेशन पर गुजारना पड़ रहा है। सोमवार को मुजफ्फरपुर-बान्द्रा अवध एक्सप्रेस 6 घंटे 20 मिनट देरी से कोटा पहुंची।
इसके अलावा पटना-कोटा एक्सप्रेस 6 घंटे, गाजीपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस 5 घंटे 15 मिनट, इंदौर-कोटा इंटरसिटी 3 घंटे, जोधपुर से आने वाली रणथम्भौर एक्सप्रेस 2 घंटे, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 2 घंटे, दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।
जाड़े ने लोगों को जकड़ा
हाड़ौती में सोमवार को जाड़े ने लोगों को जकड़ लिया। सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई। हाड़कपाने वाली सर्दी के चलते दोपहर में भी कंपकंपी छूट रही है। दिनभर लोग धूप में बैठे नजर आए, लेकिन बादल छाए रहने से धूप भी बेअसर रही। सर्दी तेज होने के बाद ही गेहूं, चने व अन्य फसलों में चमक आई है। इससे किसानों के चेहरे पर भी खुशी नजर आ रही है। तेज सर्दी से फसलों को फायदा होगा। कोटा में सोमवार को हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह 11 बजे तक बादल छाए रहे। हाड़ कपाने वाली सर्दी के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे। लोग देर तक घरों में दुबके रहे। दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो