कोटा

गांवों में भी फैलने लग गया कोरोना संक्रमण

कोरोना पॉजिटिव की मौत, खातौली और मण्डाना में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित

कोटाJul 13, 2020 / 10:24 pm

Ranjeet singh solanki

गांवों में भी फैलने लग गया कोरोना संक्रमण

कोटा। शहरों के बाद अब कोटा जिले के गांवों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने लग गया है। अब तक गांव सुरक्षित माने जा रहे है थे, लेकिन अनलॉक के बाद लोगों की आवाजाही शुरू होते ही संक्रमण बेकाबू हो गया है। मण्डाना और खातौली में कोरोना संक्रमण के बाद जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है। कोटा जिले के खातौली. कस्बे में पहला कोरोना पॉजिटिव रोगी की उपचार के दौरान मौत होने के बाद सोमवार को प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आया। उपखण्ड अधिकारी रामअवतार बरनाला ने आदेश जारी कर पूरे कस्बे को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कस्बे में 14 जुलाई मध्यरात्रि तक धारा 144 लागू कर दी। जिसके बाद कस्बे में सन्नाटा पसरा नजर आया। खातौली थाना अधिकारी सुरेन्द्र कुंतल व नायब तहसीलदार सत्यनारायण सिंह राजावत गश्त कर लोगों से घर में ही रहने की अपील करते नजर आए। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया। चिकित्साकर्मियों की टीम ने घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। सीएचसी चिकित्सक डॉ मुकेश बेवर ने बताया कि रोगी के सम्पर्क में आए लोग खातौली चिकित्सालय पहुंच कर सूचना दे सकते हैं। मंगलवार को कोटा से चिकित्सा विभाग की टीम इन लोगों की सेम्पलिंग करेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.