भूखंड पर हाईटेंशन लाइन तो नहीं मिलेगा पट्टा
तरणताल नयापुरा में लगेगा शिविर

कोटा. नगर विकास न्यास क्षेत्र की भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियां जो पूर्व में अनुमोदित हैं, उनके पट्टे देने के लिए सोमवार से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। हाईटेंशन लाइन, रेलवे और स्टेट ऑनर एक्ट से प्रभावित भूखंडों के पट्टे जारी नहीं किए जाएंगे। भूखंधारियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे।
तरणताल नयापुरा में लगेगा शिविर
पहला शिविर 19 फरवरी को लगना है । इसमें सोगरिया, प्रताप टाउनशिप, गणपति नगर, एकता कॉलोनी, ज्ञान विहार, दुर्गा नगर, रणजीत कॉलोनी, गुरुकृपा, मधुबन कॉलोनी, नई बस्ती, शिवाजी कॉलोनी, पूनम कॉलोनी, रंगतालाब उर्फ कालातालाब, रामदास नगर, रजा नगर, विकास नगर, बालाजी नगर, विद्यासागर नगर, देव नगर, कृष्णा नगर, सुन्दर नगर, भारत विहार, लक्ष्मी विहार, संगम विहार, रामसरोवर, खेड़लीपुरोहित, सुभाष कॉलोनी, विवेकानन्द कॉलोनी, तिलक कॉलोनी, रॉयल टाउन,
मॉडल टाउन, इन्द्रा कॉलोनी, बालाजी टाउन, नन्दा की बाड़ी, खंडगांवड़ी, जनकपुरी, रवि विहार, भदाना, प्रताप कॉलोनी, जेपी कॉलेानी, महावीर कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, बापू कॉलोनी, आदर्श नगर, प्रतिभा कॉलोनी, आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी, शास्त्री कॉलोनी, आरके नगर, डडवाडा, संजय नगर, हुसैनी नगर, शांति नगर, विनायक लेन, चौपड़ा फ ार्म के पात्र भूखंडधारियों से आवेदन लिए जाएंगे।आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ 4 फ ोटो, भूखंड के क्रय संबंधी दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति, शपथ पत्र 50 रुपए केस्टाम्प पर मय फोटो नोटेरी से प्रमाणित, क्षतिपूर्ति बंध पत्र 75 रुपए के स्टाम्प पर मय फोटो नोटेरी से प्रमाणित, चार प्रतियों में भूखंड का साइड प्लान, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति देनी होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज