script

कोरोना के नए एपि- सेंटर बने कोटा-झालावाड़, आंकड़ा 23 पर पहुंचा

locationकोटाPublished: Apr 08, 2020 11:55:20 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

झालावाड़ में छह नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
 

कोरोना के नए एपिक सेंटर बने कोटा-झालावाड़, आंकड़ा 23 पर पहुंचा

कोरोना के नए एपिक सेंटर बने कोटा-झालावाड़, आंकड़ा 23 पर पहुंचा

झालावाड़. जिले में बुधवार को प्राथमिक स्क्रीनिंग में 9 संदिग्धों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे , जयपुर में दोबारा जांच हुई उसमें 6 लोग पॉजिटिव आए है, सभी पॉजिटिव पिड़ावा के है।

63.7 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को तीन माह मिलेंगे फ्री सिलेण्डर

एसआरजी चिकित्सालय की सभी ओपीडी की बंद
झालावाड़ जिले के एस आर जी चिकित्सालय में कोरोना को देखते हुए सभी ओपीडी बंद कर दी गई है! अधीक्षक डॉ.दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते चिकित्सालय की सभी ओपीडी बंद कर दी गई है सिर्फ कॉरोना ओपीडी चालू रहेगी तथा जरूरी होने पर मरीज इमरजेंसी में दिखा सकेंगे!
संदिग्धों की डिटेल पता करने में जुटी पुलिस, 59 तबलिगी आए कोटा

कोटा में पांच पॉजिटिव मरीज और मिले
कोटा. कोटा के मकबरा इलाके में बुधवार को कोरोना के पांच पॉजिटिव मरीज और मिले है। दो दिन के अन्तराल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 पहुंच चुकी है। इनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। स्टेशन के तेलघर के बाद अब मकबरा इलाका कोरोना का रेपिड एक्शन सेंटर बन गया। सोमवार को मकबरा निवासी एक 24 वर्षीय चालक कोरोना पॉजिटिव मिला था।

ट्रेंडिंग वीडियो