scriptधारीवाल बोले, गुंजल ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, गुंजल बैठक छोड़ गए, मुर्दाबाद के लगे नारे | Lok Sabha Elections, Congress Big News, Shanti Dhariwal | Patrika News
कोटा

धारीवाल बोले, गुंजल ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, गुंजल बैठक छोड़ गए, मुर्दाबाद के लगे नारे

कांग्रेस की शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें गुटबाजी सामने आई है। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल के बीच तीखे शब्द बाण चले।

कोटाMar 29, 2024 / 02:42 pm

Ranjeet singh solanki

धारीवाल बोले, गुंजल ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, गुंजल बैठक छोड़ गए, मुर्दाबाद के लगे नारे

धारीवाल बोले, गुंजल ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, गुंजल बैठक छोड़ गए, मुर्दाबाद के लगे नारे

कोटा। कांग्रेस की शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें गुटबाजी सामने आई है। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल के बीच तीखे शब्द बाण चले। दोनों के समर्थकों ने बैठक के बीच में हंगामा कर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कुछ ही देर में माहौल तल्खी में बदल गया। तगड़े विरोध को देखते हुए गुंजल को बैठक छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद धारीवाल भी बैठक से चले गए। गुंजल के कांग्रेस आने से अंदरखाने चल रही गुटबाजी पार्टी कार्यालय में खुलकर सामने आ गई।

बैठक में गुंजल समेत अन्य पदाधिकारियों का संबोधन पूरा हो गया था और आखिरी में धारीवाल का संबोधन होना था, लेकिन पहले तो धारीवाल ने बैठक में संबोधन से ही इनकार कर दिया। लेकिन कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया की भाईसाहब दो शब्द तो बोलना ही पड़ेगा। धारीवाल ने माइक संभालते ही कहा कि गुंजल साब ने चम्बल रिवर फ्रन्ट को लेकर भ्रष्टाचार और रिवर फ्रन्ट गलत बनने के जो झूठे आरोप लगाए थे, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और कहना चाहिए कि उन्होंने भाजपा में रहते हुए जो आरोप लगाए थे वह सब गलत और झूठे हैं।

एनजीटी ने भी चम्बल रिवर फ्रन्ट के निर्माण को सही माना है। गुंजल ने इस पर माफी नहीं मांगी। बस इतना ही कहा कि कांग्रेस में शामिल होने पर आरोप खत्म हो गए हैं। इस पर धारीवाल नाराज हो गए और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि माफी तो मांगी ही पड़ेगी। जब धारीवाल बोले रहे थे गुंजल तमतमाते हुए खड़े हुए। यह देखकर गुंजल समर्थकों ने धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इतने में धारीवाल समर्थक पूर्व शहर महासचिव संजय यादव, उप महापौर सोनू कुरैशी, चेतन समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी खड़े हो गए और गुंजल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे माहौल गरमा गया। इस बीच शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने समझाइश करना शुरू किया, लेकिन दोनों तरफ से नारेबाजी होती रही। मामला ज्यादा बढ़ने पर गुंजल बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए।


हिन्दुत्व छोड़कर सेकुलर बनना पड़ेगा

धारीवाल ने हंगामे के बीच कहा कि गुंजल साहब जिस पार्टी से आए हैं, वह कट्टर हिन्दुत्व वादी है। कांग्रेस सेकुलर पार्टी है। सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है। ऐसे में गुंजल को सेकुलर होना पड़ेगा। इस पर भी गुंजल कुछ नहीं बोले।


गले मिलने से पहले ही मतभेद आए सामने
गौरतलब कि गुंजल ने गुरुवार रात को धारीवाल के घर जाकर मुलाकात की थी। उसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि दोनों के मतभेद खत्म हो गए हैं। लेकिन पार्टी की बैठक में फिर मतभेद खुलकर सामने आए हैं। एकजुटता दिखाने के लिए बुलाई गई बैठक में गुटबाजी खुलकर सामने आई। धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल से कहा कि आपको कांग्रेस में आने के बाद अब कहना चाहिए कि मैंने जो धारीवाल जी पर आरोप लगाए थे वह गलत हैं। कांग्रेस में आने के बाद अब आपको सेकुलर बनना चाहिए। इस बात पर प्रहलाद गुंजल नाराज हो गए।

Home / Kota / धारीवाल बोले, गुंजल ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे, उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, गुंजल बैठक छोड़ गए, मुर्दाबाद के लगे नारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो