scriptहाड़ौती का पहला सेरीब्रल पाल्सी डे केयर केंद्र देगा सीपी बच्चों को राहत,ये रहेगी सुविधाएं | Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated cerebral palsy day care center | Patrika News

हाड़ौती का पहला सेरीब्रल पाल्सी डे केयर केंद्र देगा सीपी बच्चों को राहत,ये रहेगी सुविधाएं

locationकोटाPublished: Jan 18, 2020 07:32:34 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

प्रति एक हजार बच्चों में से 3 बच्चे इस सेरिब्रल पाल्सी से ग्रस्त जन्मजात पैदा होते है।

हाड़ौती का पहला सेरीब्रल पाल्सी डे केयर केंद्र देगा सीपी बच्चों को राहत,ये रहेगी सुविधाएं

हाड़ौती का पहला सेरीब्रल पाल्सी डे केयर केंद्र देगा सीपी बच्चों को राहत,ये रहेगी सुविधाएं


कोटा. प्रति एक हजार बच्चों में से 3 बच्चे इस सेरिब्रल पाल्सी से ग्रस्त जन्मजात पैदा होते है। जिनके जीवन को स्वस्थ एवं स्वयं द्वारा संचालित करवाने के दृष्टिकोण को देखते हुए करनी नगर विकास समिति कोटा द्वारा सामाजिक कार्यों की कड़ी में एक नए सेवा प्रकल्प को जोड़ा है। जिसे सहचारी फ ाउंडेशन मुम्बई के आर्थिक सहयोग से एक नवनिर्मित भवन निर्माण कर श्री करनी नगर विकास विकास समिति द्वारा हवाई अड्डे के सामने श्रद्धा भवन में संचालित किया जाएगा।

ये सुविधाएं उपलब्ध रहेगी

सीपी बच्चों के लिए उनके परिजन सुबह 9 से 5 बजे तक प्रति छ: माह के लिए निर्धारित प्रक्रिया द्वारा 20 बच्चो को प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें अपने पैरों पर खड़े होने का स्वत: कौशल दिलवाने के प्रयासों में फिजियोथेरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी ;दैनिक दिनचर्या हेतू तैयार करनेद्धए स्पीच थेरेपी, विशेष शिक्षा सहित कृतिम अंग एवं बच्चों के माता.पिता को बच्चो की अच्छी देखरेख एवं उचित संरक्षण के मद्देनजर ट्रेनिंग सहित सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जायेगी।

19 जनवरी रविवार को लोकार्पण

समिति अधीक्षक हर्षित गौतम ने बताया दिनांक 19 जनवरी 2020 को सीपी दे केयर सेंटर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं अध्यक्षता राजस्थान सरकार के पूर्व लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी द्वारा किया जाएगा जिसमे शहर के प्रतिष्ठित नागरिकए प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा।
Óसमिति कर रही है 60 वर्षो से सेवा कार्यÓ समिति संयोजक प्रसन्न भंडारी एवं प्रवीण भंडारी ने बताया सीपी डे केयर सेंटर का संचालन करने वाली समिति लगभग 1978 के पूर्व से ही निराश्रित बालगृहए शिशुगृहए बालिकागृहएवृद्धाश्रमए परिवार परामर्श केंद्र सहित कई प्रकार के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से असहायए गरीब लोगों की सेवा में संलग्न होकर प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था के रूप में कार्य कर रही है जिसे 2 बार राष्ट्रपति सम्मानएजिला प्रशासन सहित कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो