scriptहम हर सुख-दुख में आपके सहभागी : बिरला | lok shabh sapeaker om birla | Patrika News

हम हर सुख-दुख में आपके सहभागी : बिरला

locationकोटाPublished: Jul 02, 2020 11:38:30 pm

मेज दुखांतिका : पीडि़त परिवारों को लोकसभा अध्यक्ष ने सौंपी आर्थिक सहायता

हम हर सुख-दुख में आपके सहभागी : बिरला

हम हर सुख-दुख में आपके सहभागी : बिरला

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय में पिछले दिनों हुई मेज नदी दुखांतिका के पीडि़त परिवारों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता के दो-दो लाख रुपए के चेक सौंपे। पीडि़त परिवारों को ढांढ़स बंधाते हुए बिरला ने आश्वस्त किया कि हर सुख-दुख में वे प्रत्येक परिवार के सहभागी हैं। गत 26 फ रवरी को गणेश तालाब निवासी मुरली का परिवार व रिश्तेदार भात लेकर सवाईमाधोपुर जा रहे थे। रास्ते में मेज नदी के पुल से बस नदी में जा गिरी थी। इस दुर्घटना में कोटा के 19 और बूंदी के 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जबकि 4 गंभीर घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला उसी दिन विमान से कोटा पहुंचे और मृतकों के दाह संस्कार में सम्मिलित हुए थे। उन्होंने पीडि़त परिवारों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की थी। सहायता राशि के यह चेक बिरला ने गुरुवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय पर वितरित किए। 19 मृतकों के परिजनों को जहां 2-2 लाख और 4 घायलों को 50.50 हजार की राशि के चेक दिए गए।
बूंदी में भेंट की सहायता राशि
बिरला ने बूंदी यात्रा के दौरान भी सर्किट हाउस में मेज दुखांतिका में मारे गए बूंदी के तीन व्यक्तियों के परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान एक बच्ची को चेक सौंपते हुए बिरला भावुक हो गए। हादसा बेहद दुखद था। नियति को कुछ और ही मंजूर था। जो चले गए उनकी कमी तो दूर नहीं की जा सकती, लेकिन सहायता राशि से पीडि़त परिवारों को कुछ संबल प्रदान करने का प्रयास किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो