scriptकोरोना संक्रमण को सावधानी व जन जागृति से ही रोका जा सकता है : बिरला | lok shabh sapeaker om birla | Patrika News

कोरोना संक्रमण को सावधानी व जन जागृति से ही रोका जा सकता है : बिरला

locationकोटाPublished: Aug 04, 2020 07:51:00 pm

लोकसभा अध्यक्ष ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झण्डी

कोरोना संक्रमण को सावधानी व जन जागृति से ही रोका जा सकता है : बिरला

कोरोना संक्रमण को सावधानी व जन जागृति से ही रोका जा सकता है : बिरला

कोटा. छावनी वाणिज्य संगठन की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को उनके आवास पर इस मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर बिरला ने सभी वर्गों से आह्वान किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गाइड लाइन करें। जागरूकता और सतर्कता से ही इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। जागरूकता अभियान की सराहना की। इस मौके पर पूर्व विधायक हीरालाल नागर, कोटा व्यापार महासंघ को महासचिव अशोक माहेश्वरी, सहकार नेता महिपसिंह सोलंकी आदि मौजूद थे। संगठन के अध्यक्ष पप्पू गोयल एवं सचिव आरिफ हुसैन आगरा ने बताया कि महासंघ की ओर से सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे जन जागृति अभियान के तहत छावनी वाणिज्य संगठन ने भी यह पहल शुरू की है।
लॉक डाउन से कारोबार होता है प्रभावित

इस दौरान महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने लोकसभा अध्यक्ष को बार-बार लॉक डाउन से कारोबार पर पड़ रहे विपरीत असर से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दो दिन लॉक डाउन रहने से पूरे सप्ताह कारोबार प्रभावित होता है। इसलिए लॉक डाउन से बजाए लोगों को संक्रमण के प्रति जागरुक करने की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो