script

कोविड मरीज अब खुद माप सकेंगे ऑक्सीजन लेवल

locationकोटाPublished: Sep 02, 2020 09:24:10 pm

लोकसभा अध्यक्ष ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए भिजवाए पल्स ऑक्सीमीटर

कोविड मरीज अब खुद माप सकेंगे ऑक्सीजन लेवल

कोविड मरीज अब खुद माप सकेंगे ऑक्सीजन लेवल

कोटा. कोविड.19 के मरीज अब घर बैठे अपने शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की जांच कर सकेंगे। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर मद से 200 पल्स ऑक्सीमीटर एवं 100 थर्मोस्केनर मशीनें उपलब्ध करवाए हैं। यह पल्स ऑक्सीमीटर बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता एवं एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को सौंपे। वहीं गुरुवार को एसबीआई बैंक की ओर से बूंदी जिला कलक्टर को 200 पल्स ऑक्सीमीटर एवं 100 थर्मोस्केनर मशीनें मशीन उपलब्ध करवाई जाएंगी। पिछले दिनों संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के उपायों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त तथा दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में सामने आया कि यदि होम क्वारन्टीन किए गए मरीजों को पल्स.ऑक्सीमीटर की सुविधा मिल सके तो वह स्वयं के स्तर पर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकेंगे। ऑक्सीजन के एक निश्चित सीमा के नीचे जाने पर मरीज चिकित्सा सहायता मांग सकेंगे। यह व्यवस्था होने से मरीजों में तनाव घटेगा तथा अस्पतालों पर काम का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। बिरला ने तत्काल इसके लिए स्वीकृति देते हुए पल्स.ऑक्सीमीटर भिजवाने की बात कही थी।लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा के अनुसार यह पल्स ऑक्सीमीटर मंगलवार रात कोटा पहुंच गए। इन पल्स ऑक्सीमीटर को बुधवार को उनके ओएसडी राजीव दत्ता ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण अमेठा के सुपुर्द किया। दत्ता ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय क्षेत्र में कोरोना के कारण आमजन को हो रही परेशानी के प्रति संवेदनशील हैं तथा लोगों को राहत पहुंचाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर आमेठा ने कहा कि मरीजों को पल्स.ऑक्सीमीटर की सुविधा मरीजों की परेशानी को बहुत हद तक कम करेगी। इस अवसर पर एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंह, सहायक महाप्रबंधक आर.के. जैन, मुख्य प्रबंधक एस.डी. मीणा,उप प्रबंधक मनोज साहू आदि मौजूद थे

ट्रेंडिंग वीडियो